उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अगड़ी जाति के लोगों ने एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक पिछड़ा वर्ग का बताया जाता है।घटना जिले के सेनावली गांव की है।एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों में से एक की फसल किसान के जानवरों ने नष्ट कर दिया था, जिस पर हुए विवाद के बाद उन्होंने किसान की पिटाई कर दी।गंभीर चोट आने से किसान ने दम तोड़ दिया।

घटना तब हुई जब किसान श्यामवीर बगल के सेनावली गांव में चरने के लिए छोड़े गए पशुओं को वापस लेने के लिए गया।इस दौरान एक आरोपी रुकुम सिंह ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान अंशू सिंह, बिंटू सिंह, गुड्डू और सोनू मिश्रा भी धमक पड़े और सभी ने श्यामवीर यादव पर हमला बोल दिया।इस हमले में गंभीर रूप से घायल होने पर श्यामवीर बेहोश हो गया।एएसपी ने बताया-हमलावर भाग गए, जबकि श्यामवीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक हरिओम यादव अपने बेटे विजय और समर्थकों के साथ सिरसागंज थाने के सामने सोमवार रात थाने पर बैठ गए।उन्होंने किसान के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।विधायक ने बीजेपी नेता के बेटे अतुल प्रताप सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए किसी पुलिसकर्मी को थाने से बाहर नहीं जाने दिया। काफी देर तक पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए रखा।

विधायक ने आरोप लगाया कि श्यामवीर के हत्यारे बीजेपी के समर्थक थे। उन्होंने बीजेपी नेता के कहने पर हत्या की। एएसपी ने बताया कि विधायक को बेटे और समर्थकों सहित गिरफ्तार किया गया और उन पर दंगा, आपराधिक धमकी, हमला करने के जुर्म में केस दर्ज किया गया।उधर भाजपा नेता जयवीर सिंह ने किसान पर हमला करने वालों से किसी प्रकार के संबंध से इन्कार किया है।उन्होंने कहा-विधायक हरिओम यादव हमारे और बेटे के खिलाफ फर्जी आरोप लगा रहे हैं।कई आपराधिक मुकदमों में फंसे स्थानीय विधायक हरिओम यादव 2017 के विधानभा चुनाव में बीजेपी नेता जयवीर सिंह को हरा चुके हैं।