दिल्ली में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। बीते गुरुवार (26 सितंबर, 2019) को दिल्ली के शहादरा के न्यू उस्मानपुर इलाके में अपराधियों ने गोलियां बरसाकर दहशत फैला दी है। दिल्ली की सड़क पर हाथों में तमंचा लेकर एक युवक पर सरेआम फायरिंग करते अपराधियों का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा कि दो शख्स मोटरसाइकिल पर बैठकर कहीं जा रहे हैं।

तब ही एक शख्स हाथ में गन लेकर उनपर फायरिंग करता है। इस हमले में मोटरसाइकिल चला रहे शख्स का संतुलन बिगड़ जाता है और दोनों शख्स सड़क पर ही गिर जाते हैं। तमंचा लेकर यह शख्स एक युवक पर बिल्कुल पास से गोली चलाता है और भीड़-भाड़ वाली जगह से फरार भी हो जाता है।

इस दौरान सड़क पर अफरातफरी मच जाती है। हमले के दौरान मोटरसाइकिल चालक किसी तरह हमलावर के निशाने पर आने से खुद को बचा लेता है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा दूसरा युवक घायल हुआ है।

गुरुवार को ही दिल्ली के सागरपुर इलाके से पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर एक युवक को चाकू से गोदने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक इन तीनों लड़कों ने लूट के इरादे से मोनू त्यागी नाम के एक शख्स को छूरा घोंपा था। इस वारदात में मोनू की मौत हो गई थी। इस सनसनीखेज वारदात को भी अहले सुबह ही अंजाम दिया गया था और यह वारदात भी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ इस कदर खत्म हो गया है कि उन्होंने एक जज की कार में भी सेंध लगा दी। जानकारी के मुताबिक कुख्यात ‘ठक ठक गैंग’ के सदस्यों ने ओखला इलाके में एडिशन सेशन जज की की कार से बीते 24 सितंबर को एक बैग चुरा ली। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इसकी जांच कर अपराधियों को दबोचने की कोशिश में लगी है।

https://www.youtube.com/watch?v=2smr_NqJgTM

आपको याद दिला दें कि 24 सितंबर को दिल्ली के द्वारका इलाके में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी थी। लफंगों ने कार पर चढ़कर प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी थी। इससे पहले 23 सितंबर को ओखला में एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। इसी दिन बदमाशों ने रास्ते से गुजर रही एक महिला पत्रकार से मोबाइल छिनने की कोशिश की थी और इस हमले में वो घायल भी हो गई थीं। (और…CRIME NEWS)