Rajasthan News: ‘हमारा ध्येय आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर’ राजस्थान के जिस पुलिस थाने के ऊपर लगे बोर्ड पर यह लिखा था, वहीं बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी और दिनदहाड़े पुलिस की नाक के नीचे से अपने साथी को छुड़ाकर दफा हो गए। मामला राजस्थान के अलवर का है। वही अलवर जहां पिछले दिनों पुलिस पर रेप के आरोपियों पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगा था।

दरअसल अलवर के बहरोड़ थाने में जो कुछ हुआ वो कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहरोड़ थाने में घुसे करीब आधा दर्जन बदमाशों ने कुछ देर तक जमकर कहर बरपाया। बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग की और लॉकअप में बंद एक साथी को छुड़ाकर दफा हो गए। इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पहले ही अपराधियों पर कार्रवाई में सुस्ती को लेकर राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) पर सवाल उठ चुके हैं। ऐसे में अब इस मामले पर बवाल मचना तय है।

National Hindi Khabar, 6 September 2019 LIVE News Updates: सभी टॉप ब्रेकिंग खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस तलाश में जुटीः कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने वाली इस घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है, हालांकि अब तक बदमाशों के पकड़े जाने को लेकर कोई खबर नहीं मिली है। बता दें कि कुछ महीनों पहले रेप के एक मामले में पुलिस ने चुनाव का हवाला देते हुए टालमटोल की थी, इसके बाद गंभीर अपराधों को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे थे।

New Delhi Railway Station Fire Live Updates: प्लेटफॉर्म पर खड़ी 16315 Chandigarh-Kocuveli Express में आग भड़की

घटनास्थल पर जुटी भीड़ः इस घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया जिसमें घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी दिख रही है। पुलिस की हालत का असर लोगों के चेहरों पर भी दिख रहा था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से हर कोई हैरान है।

Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: 24 घंटे भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी