शिक्षक और छात्र का रिश्ता बहुत पवित्र होता है मगर एक महिला को अपने छात्र के साथ जबरन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला की उम्र 37 साल है। वहीं छात्र की उम्र 15 साल है। महिला टीचर पर आरोप है कि वह छात्र के पास अश्लील फोटोज और वीडियोज भेजती थी। वह छात्र का यौन शोषण कर रही थी। महिला टीचर ने छात्र के साथ कार में जबरदस्ती रिलेशन बनाए थे। उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल उस पर कोर्ट में केस चल रहा है मगर वह बेल पर बाहर है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, शर्मसार करने वाला यह मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया है।
आरोपी महिला टीचर का नाम मेगन कार्लिस्ले है। उस पर 15 साल के लड़के का यौन शोषण करने का केस चल रहा है। हाल ही में कोर्ट में जो एफिडेविट पेश किया गया उसके अनुसार, उसने पार्किंग जोन में खड़ी कार के अंदर छात्र का यौन शोषण किया था। इसके बाद वह कई महीने तक छात्र को अश्लील केंटेंट भेजती रही। इतना नही वह छात्रों को गैजेट्स और पैसे भी देती थी। वह छात्र को लंच औऱ डिनर पर भी ले जाती थी। इसके बाद वह छात्र से सोशल मीडिया पर ऐड हो गई और उसे परेशान करने लगी। उसने छात्र से प्राइवेट फोटो और वीडियो मांगने लगी। वह अपनी नीजि तस्वीरें और वीडियो भेजने लगी।
वह बहुत चालाक थी क्योंकि उसने सारे चैट डिलीट कर दिए थे मगर अपनी इसी गलती के कारण वह पकड़ में आ गई। जांच टीम ने एक्सपर्ट की मदद से उसके सारे डिलीट किए गए चैट रिकवर कर लिए। इसके बाद ही महिला टीचर पर नाबालिग से जबरन रिलेशन बनाने, संस्थान में गलत व्यवहार करने, यौन शोषण और सोशल मीडिया पर अभद्रता करने का केस दर्ज किया गया। फिलहाल इस मामले में कोर्ट में केस चल रहा है।
स्कूल ने लिया एक्शन
इस मामले में स्कूल टीचर का कहना है कि आऱोपी महिला को नौकरी से निकाल दिया गया है। इतना ही नहीं, उसका टीचिंग लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। हम चांज में हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, हो सकता है कि औऱ भी छात्र पीड़ित हों।
गौरतलब है कि अमेरिका में इस तरह का यह नया मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी 6 महिला शिक्षकों की खबर सामने आई थी, जिन्होंने छात्रों का यौन शोषण किया था।
