Female Coach Harrasement: हरियाणा (Haryana) में एक महिला कोच (Female Coach) ने खेलमंत्री संदीप सिंह (Sports Minister Sandeep Sigh) पर यौन शोषण (Sexual Harasement) के आरोप (Alligation) लगाए थे जिसके बाद रविवार को इस मामले पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई और संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा (Resgine) दे दिया। इस मामले में कथित तौर पर पीड़िता महिला कोच (Victim Female Coach) ने बताया कि खेल मंत्री ने उसे सरकारी आवास (Government Resident) पर बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की इतना ही नहीं मंत्री की बात नहीं मानने पर मंत्री ने उस महिला कोच की टीशर्ट फाड़ दी थी। महिला कोच ने ये भी बताया कि इस दौरान जब मैंने शोर मचाया था तो वहां मौजूद स्टाफ में से कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया था।

FIR के बाद मंत्री ने दिया इस्तीफा

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके 36 वर्षीय बीजेपी के नेता संदीप सिंह के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके बाद अगले ही दिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया। वहीं यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला कोच ने कहा कि खेल जगत की छवि न खराब हो इसलिए वह अब तक शांत थी।

Victim Coach ने बताई आप बीती

पीड़ित महिला कोच ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया, ‘इसके सलाखों के पीछे जाने के बाद हो सकता है और भी लड़कियां सामने आएं। मैं फरवरी से उसका उत्पीड़न झेल रही थी और शांत बैठी थी। यह शख्स फिजिकली और मेंटली रूप से मेरा हैरेसमेंट कर रहा था। मुझे अपने देश के कानून पर पूरा भरोसा है।’महिला कोच ने अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात की जिसके बाद मीडिया से बातचीत में ये बातें बताईं।

Minister ने आरोपों को बताया गलत

वहीं मंत्री संदीप सिंह ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद कहा, ‘ये आरोप पूरी तरह से गलत हैं मेरी छवि को खराब करने के लिए एक माहौल बनाया जा रहा है। खेल विभाग की एक जूनियर कोच ने जो झूठे आरोप लगाए हैं, मैं चाहूंगा इन आरोपों की सही तरीके से जांच हो। जांच रिपोर्ट आने तक मैं अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंपता हूं।’ हरियाणा सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

मंत्री ने कहा, ‘तुम मझे खुश रखो मैं तुम्हें खुश रखूंगा’

पीड़ित महिला कोच ने बताया कि वह कुछ दस्तावेजों के साथ संदीप सिंह के घर गई तो उन्होंने मुझसे छेड़छाड़ की। पीड़िता ने शिकायत में बताया ‘वह… मुझे अपने घर के एक कैबिन में ले गए… मेरे दस्तावेज एक मेज पर रख दिए और अपना हाथ मेरे पैर पर रख दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मुझे पहली बार देखा था तब से ही पसंद करने लगे थे। उन्होंने कहा कि तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें खुश रखूंगा। इस दौरान जब मैंने उनका हाथ हटा दिया तो उन्होंने मेरी टी-शर्ट फाड़ दी थी। तब मैंने शोर मचाकर मदद मांगी लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने मदद नहीं की थी।’