इस पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया और फिर वो गूगल पर सर्च करने लगा कि बच्ची की अगर सांस रुक जाए तो क्या करें। ‘The Daily Mail’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस युवक पर बच्चे से रेप, यौन प्रताड़ना समेत अन्य चार्ज लगाए गए हैं।
यह मामला अमेरिका के Pennsylvania का है। बताया जा रहा है कि आऱोपी युवक ने अपनी 10 महीने की बेटी के साथ इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। 29 साल के इस पिता पर आरोप है कि उसने कुछ दिनों पहले अपनी बेटी के साथ इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बच्ची खून से लथपथ हो गई थी।
बच्ची की बॉडी मूवमेंट रुक गई और उसकी सांस भी थम गई थी। बच्ची की हालत खराब होता देख उसके पिता ने उसी वक्त गूगल पर सर्च किया कि ‘अगर बच्ची की सांस रुक जाएं या उसके शरीर में मूवमेंट ना हो क्या करें? हालांकि इस शख्स ने पुलिस या अस्पताल को मदद के लिए फोन नहीं किया।
बाद में पुलिस ने इस युवक के मोबाइल फोन को सीज किया जिससे इस बात का खुलासा हुआ था। मोबाइल की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि सोशल मीडिया पर वो 2 महिलाओं से इस संबंध में बातचीत भी कर रहा था लेकिन उसने अपनी बेटी की हालत इन महिलाओं को नहीं बताई थी।
बाद में आपातकालीन सेवा को वहां बुलाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी…पुलिस ने अपार्टमेंट में छानबीन के दौरान खून से सने कपड़े बरामद किये थे। ऑटोप्सी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बच्ची को प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आईं है जबकि बच्ची के सिर पर भी गहरे जख्म मिले हैं।
इस मामले में पुलिस ने आऱोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
