यूपी के आजमगढ़ से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक पिता पर अपने 6 साल के बेटे को पानी में डुबोकर मारने का आरोप लगा है। घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के भदेवा मझौली गांव की है। मां का कहना है कि उसका पति शराब पीने का आदि है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे, उसने नहीं दिए। जिसके बाद उसने बेटे को पोखऱ में डुबोकर मार डाला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है।

नेटवर्क 18 की खबर के अनुसार, 6 साल का कार्तिक अपनी मां डॉली के साथ अपने नानी के घर भदेवा मझौली आया हुआ था। उसके साथ उसका भाई कुणाल भी आया था। इसी बीच आरोपी शनि रस्तोगी पत्नी और बच्चों से मिलने अपने ससुराल पहुंचा था। शनि पर आरोप है कि वहां उसने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। उसकी पत्नी डॉली ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। वह नहीं चाहती थी कि वह शराब पिए। जब डॉली ने शनि को पैसे नहीं दिए तो वह नाराज हो गया और अपने दोनों बेटों कार्तिक व कुणाल को को लेकर घर से चला गया।

पिता ने दोनों बेटों को पोखर में डुबो दिया

गांव के बाहर ही एक पोखर है। वह दोनों बच्चों के साथ पोखऱ गया और दोनों बेटों को पानी में डुबोने लगा। उसका बड़ा बेटे कुणाल किसी तरह वहां से भाग निकला मगर 6 साल का कार्तिक खुद को बचा नहीं पाया। पिता ने अपने 6 साल के बेटे तो बेरहमी से पानी में डुबोकर मार दिया। घटना के बारे में जानकर लोग पिता के नाम पर थू-थू कर रहे हैं।

इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने कहा कि डॉली का पति शराब पीने के लिए अक्सर उससे पैसे मांगता था। इस बार डॉली ने पति को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए। इस बात से वह नाराज हो गया और अपने 6 साल के बेटे को पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी शनि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूत के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।