महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक कलयुगी बाप ने अपने ही बेटे को इसलिए मार डाला कि वह उसके अनैतिक कामों में मुसीबत बन रहा था। मामला राजधानी के ओशिवारा इलाके का है। यहां नर्मदा सोसायटी में रहने वाले श्रीनिवास गंजी को पुलिस ने उसके बेटे विक्की गंजी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने श्रीनिवास के गुमराह करने वाले बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में पूरी वारदात का चौंकाने वाला सच सामने आया।

बेटे की वजह से फ्लैट पर नहीं ला पा रहा था महिलाएंः पुलिस सूत्रों के हवाले से सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘श्रीनिवास अक्सर अपने फ्लैट पर किसी न किसी महिला को लाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया करता था। इसके चलते सोसायटी के लोग विक्की को ताने मारते थे। रोज-रोज ऐसी बातें सुनकर विक्की भी परेशान हो गया। विक्की ने इसका विरोध किया तो श्रीनिवास महिला को कमरे पर नहीं ला पा रहा था। इसी के चलते दोनों में जमकर लड़ाई हुई, इसके बाद श्रीनिवास ने विक्की पर गोली चला दी। इससे उसकी मौत हो गई।’ रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद वह चुपचाप कमरे से निकलकर पार्किंग में टहलने लगा ताकि किसी को शक न हो।

National Hindi News 28 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की सभी खास खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पड़ोसी बोले- बाप-बेटा एक जैसेः बाप के बयान से अलग पड़ोसियों ने विक्की और श्रीनिवास दोनों को ही नशेड़ी बताया। रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसियों का कहना है कि विक्की भी अपने पिता के साथ आई महिलाओं से संबंध बनाता था और उसे ड्रग्स लेने की आदत थी। लोगों के मुताबिक दोनों की हरकतों के चलते ही उनकी पत्नियां उन्हें छोड़ चुकी थीं।

Bihar News Today 28 July 2019: बिहार से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें