आजकल ठगी को अंजाम देने वाले ठग अलग-अलग तरीकों से जालसाजी करने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया, जहां एक शख्स ने दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को एक दूसरे विश्वविद्यालय का कुलपति (VC) बनवाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने अब इस जालसाज को गुरुवार, 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने ठगी करने वाले जिस शख्स को पकड़ा है वह फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी की पहचान नरेंद्र के रूप में हुई है। आरोपी नरेंद्र ने दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर से झूठा वादा किया था कि वह उन्हें श्रीनगर विश्वविद्यालय में कुलपति (वीसी) का पद दिलवा देगा। इस लालच के दम पर उसने डीयू के प्रोफेसर से कथित तौर पर 34 लाख रुपए की ठगी की थी।

यह मामला सामने तब आया जब आरोपी के खिलाफ 5 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। प्रोफेसर ने दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाए कि वह काफी समय पहले कॉलेज में आरोपी से मिले थे। आरोपी ने खुद को राजनीति में एक प्रभावशाली छवि वाले व्यक्ति के रूप में पेश किया था।

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने श्रीनगर विश्वविद्यालय में कुलपति का पद दिलवाने का वादा किया। झांसे में आकर प्रोफेसर ने उसे 40 लाख रुपये दि‍ए। शिकायतकर्ता के मुताब‍िक, पैसे लेने के बाद आरोपी का रवैया बदल गया और उसने टालमटोल शुरू कर दिया। यह देख कर आरोपी से पैसे वापस करने के ल‍िए कहा गया। उसने 6 लाख रुपए लौटा द‍िए।

आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए फरीदाबाद के डीसीपी (सेंट्रल) मुकेश मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘आरोपी ने अब तक दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और असम में ऐसे ही ऑफर के जरिए कई लोगों को ठगा है।’

पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की थी, इसके बाद आरोपी नरेंद्र को गुरुवार, 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।