जाने-माने सितार वादक रवि शंकर की बेटी ने अनुष्का शंकर ने अपने पिता को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल रवि शंकर पर बनी बायोग्राफी ‘Indian Sun’ में रवि शंकर के यौन उत्पीड़न की बात कही गई है। Oliver Craske ने इस बायोग्राफी को बनाया है। Oliver Craske ने इस बात का खुलासा किया है कि जब रवि शंकर 7 साल के थे तब उनके चाचा ने सबसे पहले उनका यौन शोषण किया था। नाबालिग उम्र तक कई बार उनका यौन शोषण किया गया। इस बारे में रवि शंकर ने सिर्फ अपनी दूसरी पत्नी सुकन्या को उस वक्त बताया था जब वो 17 साल के थे।
इस विषय पर बेझिझक होकर बातचीत करते हुए उनकी बेटी ने ‘Times (London)’ से कहा कि ‘मेरी मां और मैंने इसपर गुजरे वक्त में जाकर बातचीत की..हमें मसहूस होता है कि यह उनकी जीवन का अहम हिस्सा है। किसी भारतीय महिला के लिए इस तरह यौन प्रताड़ना पर बातचीत करना मुश्किल है लेकिन क्या यह किसी भारतीय युवक के लिए मुश्किल है? उन्होंने कहा कि ‘बचपन में जिस मानसिक परेशानी से मेरे पिता गुजरे हम उसपर खुलकर बातचीत करते हैं क्योंकि इस बात को दबाना नहीं चाहते।’
आपको बता दें कि महान सितार वादक रवि शंकर का जन्म 7 अप्रैल, 1920 को हुआ था। 11 दिसंबर 2012 को 92 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ। उनकी बेटी ने बताया कि इस साल 7 अप्रैल को उनके जन्मदिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी की गई थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे 7 अप्रैल 2021 तक के लिए टाल दिया गया है।
एक सवाल के जवाब में अनुष्का ने कहा कि ‘हां इस यौन प्रताड़ना का मेरे पिता पर असर हुआ…मुझे हमेशा से महसूस होता था कि मेरे पिता के कई अफेयर थे। हालांकि मैं किसी का नाम नहीं लूंगी। लेकिन मैंने देखा है ऐसे कई संगीतज्ञों को जिन्हें शादी के बाद बच्चे हुए और या फिर उन्हें बच्चे थे जिन्हें वो स्वीकार नहीं करते थे या फिर इन बच्चों को उनके माता-पिता काफी बुरी तरीके से प्रताड़ित करते थे। मेरे पिता इन बच्चों के पैरेंन्ट्स के साथ लगातार काम करते थे। वो ईमानदार थे और काफी सहज भी थे। मैंने पाया है कि यह काफी परेशान करने वाला था कि कोई उन्हें पसंद करता है।’
लंदन बेस्ड एक म्यूजिक प्रोड्यूसर जय विश्वदेवा ने ‘The Telegraph’ से बातचीत में कहा कि ‘रवि शंकर का यौन शोषण एक ऐसे चाचा ने किया जिन्हें कोई नहीं जानता है। मैंने भी इसके बारे में Oliver Craske के जरिये ही जाना जबकि मैं उन्हें वर्ष 1970 से ही जानता हूं…रवि शंकर का कई अफेयर था और यह कोई छिपी हुई बात नहीं थी…वो एक काफी अच्छे इंसान थे और उनकी जिंदगी में काफी सकारात्मक चीजें थीं’

