इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की बेहद कमी रहती है, इसलिए समय निकाल कर सिनेमा हॉल जाना लोगों के लिए मुश्किल होता है। इसी के चलते लोग अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद लेते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी तरह की बाध्यता नहीं होती है और एक क्लिक में हर शैली (Genre) की फिल्में व वेब सीरीज उपलब्ध हो जाती हैं। इसलिए आज आपके लिए देश के कुछ चर्चित मर्डर मिस्ट्री केसों पर बनी फिल्मों के बारे में जानकारी लाएं हैं, जो OTT प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं।
Talvar: साल 2015 में मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तलवार’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी-हॉटस्टार (Disney-Hotstar) पर मौजूद है। यह फिल्म देश के सबसे चर्चित आरुषि तलवार मर्डर मिस्ट्री केस पर आधारित है। साल 2008 में नोएडा में हुए आरुषि हत्याकांड ने देशभर में सनसनी फैला दी थी। तलवार फिल्म में निर्देशक मेघना ने पूरी कहानी को दो तरह से दिखाया गया है। यह केस आज भी अनसुलझा है कि कातिल कौन था। यह फिल्म केस को समझने और दिवंगत अभिनेता इरफान खान के अभिनय के लिए देखी जानी चाहिए।
No One Killed Jessica: दिल्ली के चर्चित जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित नो वन किल्ड जेसिका ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है। जेसिका लाल हत्याकांड में हरियाणा के नेता विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा का नाम सामने आया था और उस पर जेसिका को गोली मारने का आरोप था। शुरुआत में इस मामले में कई गवाह मुकर गए थे, जिसके बाद फरवरी, 2006 में सभी आरोपी बरी हो गए थे। हालांकि, उसी साल मनु शर्मा को उम्रकैद की सजा भी मिली थी। फिल्म में विद्या बालन और रानी मुखर्जी सहभूमिका में थी और इसे राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट की थी।
Main Aur Charles: ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 (ZEE5) पर मौजूद फिल्म ‘मैं और चार्ल्स’ मशहूर किलर शोभराज चार्ल्स की जिंदगी पर आधारित थी। शोभराज चार्ल्स को बिकनी किलर के नाम से जाना जाता था। शोभराज एक सीरियल किलर था, जो विदेशी महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। इसके अलावा शोभराज एक चोर और ठग भी रहा, जो अलग-अलग देशों में जाकर वारदातों को अंजाम देता था। निर्देशक प्रवाल रमन के द्वारा बनाई गई इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्डा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे।
Shahid: शाहिद फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया था। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है। यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता व वकील शाहिद की 2010 में हुई हत्या पर आधारित है। शाहिद के किरदार में राजकुमार राव ने अपने अभिनय से जान डाल दी थी। इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। राजकुमार राव के अलावा फिल्म में तिग्मांशु धूलिया, जीशान अयूब, केके मेनन जैसे कलाकारों ने कमाल का अभिनय किया था।
Rustom: फिल्म रुस्तम देश के सबसे चर्चित नानावटी केस पर बेस्ड है। रुस्तम की कहानी साल 1959 के नानावटी केस से जुड़ी है। साल 2016 में आई इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इस फिल्म में पत्नी के विवाहेत्तर संबंधों के कारण इंडियन नेवी के एक अफसर रुस्तम पावरी (अक्षय कुमार) का किरदार एक शख्स की हत्या कर देता है। जिसके बाद अदालती कार्रवाई शुरू होती है। फिल्म में अक्षय कुमार, इलियाना डी क्रूज और पवन मल्होत्रा ने किरदारों को अभिनय से जीवंत कर दिया था।