दिल्ली पुलिस के फाइलों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वो दिल्ली की ‘लेडी डॉन’ कही जाती है। अपराध की दुनिया में उसके ऐसे-ऐसे कारनामे हैं जिसे सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे। आज हम जिस महिला गैंगस्टर की बात यहां कर रहे हैं उसका ताल्लुक देश की राजधानी दिल्ली से है। 53 साल की महिला गैंगस्टर शकीला कितनी खतरनाक डॉन है और उसपर कौन-कौन से गंभीर मामले दर्ज हैं? इसकी चर्चा हम आगे करेंगे पहले हम आपको बताते हैं शकीला के जरायम की दुनिया में आने की कहानी। जुर्म की दुनिया में शकीला की एंट्री की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं।
एक वक्त था जब पूर्वी दिल्ली में एक सब्जी का दुकान काफी मशहूर हुआ करता था। यह दुकान शकीला का था और वो हर दिन यहीं बैठ कर सब्जियां बेचा करती थी। सब्जी बेचकर होने वाली कमाई से उसे थोड़े-बहुत पैसे मिल जाते थे जिससे उसके घर के सदस्यों का भरण-पोषण होता था। शकीला ने जुए के धंधे से जरायम की दुनिया में कदम रखा। सब्जियां बेचते-बेचते शकीला यहां जुए का धंधा चलाने लगी जहां अक्सर इलाके के छोटे-मोटे क्रिमिनल भी जमा होते थे। इनमें से एक क्रिमिनल छेनू पहलवान के साथ शकीला की अच्छी बनती थी। छेनू पहलवान की सरपरस्ती में ही शकीला धीरे-धीरे अपना कारोबार बढ़ाने लगी और एक दिन वो बन गई दिल्ली की लेडी डॉन।
जुए और शराब के अवैध कारोबार में शकीला का नाम अक्सर सामने आने लगा। शकरपुर पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड के मुताबिक ‘बैड करेक्टर’ कही जाने वाली शकीला पहले सब्जियां बेचती थी, लेकिन धीरे-धीरे वह जुए और अवैध शराब का कारोबार करने लगी। दऱअसल छेनू गैंग के सदस्यों का अक्सर उसके अड्डे पर आना – जाना लगा रहता था और इसी गैंग के सहारे शकीला ने अपना कारोबार भी बढ़ाया। साल 2014 में डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ने एक आदेश जारी किया था जिसके तहत 2 साल के लिए शकीला की दिल्ली में एंट्री को बैन कर दिया गया था। हालांकि हाईकोर्ट ने इस आदेश को निरस्त कर दिया था।
शकीला पर कुल 21 मामले दर्ज हैं। इनमें जुए का अवैध अड्डा चलाने, तस्करी, मारपीट और हत्या के प्रयास के भी कई मामले शामिल हैं। उसका भाई मन्नू भी 50 हजार रुपए का इनामी था। मन्नू उर्फ अनीष खान पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट और हत्या का आरोप दर्ज है। दिल्ली पुलिस की फाइलों में शकीला को लेकर कहा गया है कि इस महिला के आपराधिक इतिहास को देखते हुए जरूरी है कि उसकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए ताकि इलाके में कानून और नियमों का उल्लंघन ना हो। (और…CRIME NEWS)
