मशहूर कैबरे डांसर की लाश बाथटब में नग्न हालत में मिलने से सनसनी मच गई है। कैबरे डांसर की डेड बॉडी मिलने से ठीक पहले का उनका एक VIDEO भी सामने आया है। इस वीडियो में वो एक मशहूर बिजनेसमैन के साथ उनके अपार्टमेंट में नजर आ रही हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों अपार्टमेंट में खड़े हैं और थोड़ी देर बाद लिफ्ट के अंदर दाखिल हो रहे हैं। हालांकि इसके बाद फिर कभी मशहूर डांसर जिंदा नजर नहीं आईं।
मॉस्को पुलिस अब उनकी रहस्यमयी मौत की जांच कर रही है। 27 साल की मशहूर रशियन कैबरे डांसर Kristina Dontsova की मौत से यहां सभी लोग दंग हैं। रूस की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक Kristina Dontsova की डेड बॉडी बिजनेसमैन Lee Seung-Chul के पेंटहाउस स्थित बाथरूम से मिली है। REN TV के ‘112 Telegram channel’ ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।
इसी फुटेज में डांसर Lee Seung-Chul के लग्जरी अपार्टमेंट में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों की मुलाकात यहां एक क्लब में पार्टी के दौरान हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बिजनेसमैन से भी पूछताछ की है। पूछताछ में Lee Seung-Chul ने बताया कि क्रिस्टिना सुबह करीब 3 बजे नहाने के लिए बाथरुम में गई थीं और उस वक्त वो सो गए थे।
‘REN TV’ की रिपोर्ट के मुताबिक Lee Seung-Chul ने बताया कि अगली सुबह जब वो सुबह उठे तब उन्हें बाथरुम में डांसर की डेड बॉडी मिली थी। बता दें कि क्रिस्टिना कैबरे डांसर के साथ-साथ वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी थीं।
बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस को हिंसा की वजह से मौत के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। डांसर की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की शुरुआती जांच की जा रही है। बता दें कि Lee Seung-Chul रूस में Lotte Shopping के सीनियर एक्सिक्यूटिव हैं।
वो मॉस्को में साल 2016 से रह रहे हैं। यह फर्म साउथ कोरिया आधारित मल्टीनेशनल फर्म है। बताया जा रहा है कि Kristina Dontsova का एक बॉयफ्रेंड भी है। बहरहाल पुलिस अब इस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

