Sambhal Crime News: एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए खुद के ही अपहरण और हत्या का नाटक रचकर उसका वीडियो बनवाया और वायरल कर दिया। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में इस वीडियो को देखने के बाद सब चौंक गए। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेने के बाद गहरी छानबीन की और युवक को उसकी बहन के यहां से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद की बड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा था कि रस्सी से हाथ-पैर बंधे युवक का चेहरा लहूलुहान है और उसकी जीभ बाहर निकली हुई है और उस पर सफेद चादर भी पड़ी हुई है। मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम ने वीडियो में दिख रहे युवक की शिनाख्त संभल जिले के शहबाजपुर कला गांव के वसीम के रूप में की। तलाश में लगी पुलिस टीम को वह अपनी बहन के घर छुपा हुआ मिला। जहां से गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।

जाति अलग होने की वजह से दूसरी जगह लड़की की शादी

पुलिस के मुताबिक वसीम अपने गांव की एक लड़की से मोहब्बत करता था। दोनों के परिवार को ही इस अफेयर के बारे में जानकारी थी। दोनों की जाति अलग होने की वजह से लड़की के घरवाले ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। 24 अप्रैल को लड़की की शादी होने वाली थी। इसी को रोकने के लिए वसीम ने अपने दोस्त अनस की मदद से खुद के अगवा होने और मरने का नकली वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो रिकॉर्ड करने वाला दोस्त अनस भी गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने वसीम को दोस्त अनस को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वसीम अपने दोस्त की मदद से प्रेमिका के परिवार वालों को कानूनी पचड़े में फंसाकर शादी रुकवाना चाहता था। इसी साजिश के तहत उसने 23 अप्रैल को वीडियो रिकॉर्ड करवाया था। वसीम ने अपने भाई को वह वीडियो भेज दिया था। उसेक भाई ने बताया कि 23 अप्रैल की सुबह घर से निकला वसीम देर रात तक घर नहीं लौटा। इसके बाद मौत का वीडियो देखकर परिवार वाले सदमे में आ गए।

वीडियो के साथ असमोली थाना पहुंचा वसीम का परिवार

रस्सी से हाथ-पैर बंधे वसीम की खून से लथपथ हालत और बाहर निकली हुई जुबान देखकर परिवार वाले संभल के असमोली थाना पहुंचे। उन्होंने लड़की के परिवार वाले पर वसीम की हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को वीडियो भी दिखाया। पुलिस ने वसीम की लाश की तलाश शुरू की। पूछताछ के लिए आसपास के कुछ लड़कों को हिरासत में लिया। इसके बावजूद 24 अप्रैल तक वसीम की लाश नहीं मिली।

परिवार ने बहन को दी मौत की सूचना तो हुआ खुलासा

दूसरी ओर परिवार ने जब वसीम की बहन को उसकी मौत के बारे में बताने के लिए फोन किया तो वहां उसके छुपे होने का खुलासा हुआ। परिवारे वाले असमोली पुलिस के साथ वहां पहुंचे और पुलिस ने पूछताछ के बाद वसीम को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर अनस को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि आगे की कार्रवाई में साजिश से जुड़े और लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।