यह शख्स खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IPS) का अफसर बताता था। लड़कियों के सामने धौंस जमाकर वो उन्हें डराता-धमकाता और फिर उन्हें प्रताड़ित भी किया करता था। मामला दिल्ली का है। खुद को IPS अफसर बताने वाले यह शख्स लड़कियों को गंदे मैसेज और वीडियो भेजा करता था। लड़कियां जब उससे कहती कि वो उसकी शिकायत थाने में करेंगी तो वो उन्हें खुद के आईपीएस होने का धौंस दिखाता था।

इस युवक की पोल उस वक्त खुली जब बीते 25 नवंबर को एक महिला ने यहां के कोटला मुबारक पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि पिछले एक महीने से उनके फोन पर कोई शख्स अश्लील मैसेज और वीडियो भेज रहा है।

पुलिस ने इस नंबर की जांच की तो कई बातें खुलकर सामने आने लगीं। पता चला कि जिस नंबर से महिला को गंदे मैसेज आते थे दरअसल वो नंबर फर्जी पहचान पत्र के जरिए लिए गए थे और यह नंबर गुजरात का था। पुलिस ने यह पता लगाया कि इस नंबर से कई लोगों को अब तक फोन किया गया।

इसके बाद कई महिलाओं ने बताया कि उनके पास भी इस नंबर से अश्लील मैसेज और वीडियो आए हैं। इतना ही नहीं पीड़ितों ने बताया कि इस महिला ने खुद को यूपी पुलिस का बड़ा अधिकारी बताया है। इसके बाद पुलिस ने इस फोन नंबर को इस्तेमाल कर रहे शख्स के लोकेशन का पता लगाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लिया।

जल्दी ही पुलिस ने पता लगा लिया कि यह नंबर गुरुग्राम के सेक्टर 22 से संचालित किया जा रहा है। लेकिन घनी आबादी की वजह से पुलिस के लिए आरोपी के पास पहुंचना अभी भी मुश्किल था। करीब 4 दिन तक पुलिस ने सर्विलांस के जरिए अपनी पड़ताल जारी रखी और आखिरकार पुलिस ने इस बदमाश को धर लिया।

खुलासा हुआ है कि इस बदमाश का नाम गौरी शंकर है। गौरी शंकर एक ऑटोमोबाइल कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। पूछताछ में गौरी ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में उसकी मोबाइल की दुकान थी। यहीं से लड़कियों का नंबर लेकर वो उन्हें फोन पर परेशान किया करता था।

खुद को बचाने और लड़कियों को डराने के लिए वो लड़कियों से कहता था कि वो यूपी के पुलिस महकमे का बड़ा अधिकारी है। पुलिस ने बताया कि गौरीशंकर शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गौरी शंकर को पकड़ लिया है और उसपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (और…CRIME NEWS)