वायुसेना के एक रिटायर्ड अधिकारी बिजन दास ने यूपी के इलाहाबाद स्थित एक होटल में सुसाइड कर लिया। असम के रहने वाले बिजन दास ने आत्महत्या के बाद 5 पन्नों का एक सुसाइड नोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से छोड़ा है। हैरानी की बात है कि इस सुसाइड नोट में उन्होंने देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को देश की मौजूदा खराब आर्थिक हालत के लिए जिम्मेदार ठहाराया है। बिजन दास ने यह भी लिखा है कि आर्थिक मंदी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
55 साल के पूर्व वायुसेना अधिकारी ने इलाहाबाद के खुलदाबाद इलाके में स्थित एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिजन दास इस होटल में 6 सितंबर से ठहरे हुए थे। बीते रविवार (08-09-2019) को बिजन दास अपने कमरे से बाहर नहीं आए। होटल के वेटर ने जब इस बात की जानकारी मैनेजर को दी तब मैनेजर उनके कमरे का दरवाजा खोल उसमे दाखिल हुए। कमरे में लगे पंखे से बिजन दास को लटकता देख मैनेजर के होश उड़ गए।
अपने कमरे में बिजन दास ने सुसाइड नोट के अलावा अपनी अंत्योष्टि के लिए 1500 रुपए और होटल के रूम का किराया (500 रुपया) भी रख दिया था। ‘India Today’ के मुताबिक बिजन दास ने अपने सुसाइड नोट में यूपीए सरकार में हुए घोटालों और गलत आर्थिक नीतियों का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि आर्थिक मंदी होने की वजह से वो सेवानिवृत होने के बाद कुछ भी नहीं कर सके।
बिजन दास ने लिखा कि ‘अगर कोई सरकार गलत नीति बनाती है तो इसका असर तुरंत नहीं दिखता बल्कि इसका असर कुछ सालों के बाद नजर आता है। इसलिए आर्थिक मंदी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराना बिल्कुल गलत है। नोटबंदी और जीएसटी का तात्कालिक प्रभाव जरुर हुआ लेकिन कोई भी इसे आर्थिक मंदी के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता।’ बिजन दास ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के INX Media केस में हुई गिरफ्तारी का जिक्र भी अपने सुसाइड नोट में किया है।

बिजन दास ने बताया है कि उनके बेटे का नाम विवेक दास है और उसे गायकी का शौक है। विवेक दास ‘Saregamapa Little Champs’ का हिस्सा भी रहे हैं। बिजन दास ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो अपने जवान बेटे के लिए कुछ भी नहीं कर सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बेटे की मदद करने की अपील भी की है ताकि वो एक सफल गायक बन सके।
https://www.youtube.com/watch?v=sn4ne_1KTX0
अपने सुसाइड नोट में पूर्व वायुसेना अधिकारी ने इलाहाबाद प्रशासन से गुजारिश की है कि वो उनकी अंत्योष्टि इलाहाबाद में ही कर दें और उनके परिवार को भी इस बात की जानकारी ना दें। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस ने बिजन दास के परिवार वालों से संपर्क किया है और इस आत्महत्या के केस की अलग-अलग एंगल से तफ्तीश में जुटी है। (और…CRIME NEWS)

