पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ शहर में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने एक इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी में छात्र का दोस्त भी बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में दहशत है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि पीड़ित अनुज घरुआन में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। वह खरड़ के पास भागोमाजरा गांव में एक पेइंग-गेस्ट में रहता था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह हरियाणा के भिवानी का रहने वाला था। मृतक छात्र का उसके गृहनगर के कुछ लोगों के साथ विवाद था।

रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात लोग आए और इंजीनियरिंग छात्र को ऊपर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमले में छात्र की मौत हो गई औऱ उसका दोस्त भी बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं घायल युवक का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

व्यक्तिगत दुश्मनी में हुई हत्या

इस मामले में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह ने कहा कि हमने जांच शुरू कर दी है और शक है कि व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण छात्र की हत्या हुई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई का जा रही है।

पूर्व DGP की नातिन को बदमाशों ने मारी थी गोली

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व डीजीपी की नातिन को बदमाशों ने गोली मार दी थी। पुलिस ने अब इस मामले में महाराष्ट्र और दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना 10 जुलाई को हुई थी। कुछ मोटरसाइकिल सवार लोगों ने 11वीं की छात्रा और उसकी सहेली पर उस समय बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जब वे स्कूटी पर कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थीं। गोलीबारी में छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली का अस्पताल में इलाज चल रहा है।