नोएडा रेव पार्टी में सांपों और सापों के जहर के मामले में एल्विश यादव पर तलवार लटकी हुई है। मंगलवार को ही नोएडा पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी। इस मामले में एल्विश यादव सहित 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसी बीच एल्विश यादव का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे हरियाणवी सिंगर के साथ नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में एल्विश यादव के हाथ में दो सांप हैं। इस बारे में भी नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से पूछताछ की। पुलिस ने एल्विश यादव से पूछा कि आपके पास सांप कहां से आए? जिस पर एल्विश यादव ने फेमस हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का नाम लिया। एल्विश का कहना था कि इन सापों का अरेजमेंट फाजिलपुरिया करवाते थे।
कौन है फाजिलपुरिया
रिपोर्ट के अनुसार, फाजिलपुरिया हरियाणा के रहने वाले हैं। वे हरियाणवी भाषा में गाना गाते हैं। असल में फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है। उन्होंने रैपर बादशाह के साथ पहला गना “चुल” गाया था। फाजिलपुरिया शादीशुदा हैं। वे अपनी लग्जरी लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं। एल्विश यादव से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस ने पांचों सपेरों की भी रिमांड की बात कही है।
पुलिस ने कोर्ट से 5 सपेरों के लिए 14 दिन की रिमांड की मांग की है। पुलिस ने एल्विश यादव से दोबारा पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। इस बार पुलिस एल्विश यादव और सेपेरे राहुल को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। पहली बार की पूछताछ में पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस को अभी कई और सवालों के जवाब मिलने बाकी है।
वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा- कोई भी शख्स कानून से ऊपर नहीं है
एल्विश यादव मामले पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि कोई भी शख्स कानून से ऊपर नहीं है। इस मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। नोएडा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर मीडिया को बताया, ‘‘यादव जांच में शामिल हुए। मंगलवार रात करीब 11.30 बजे वह थाने पहुंचे। उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई और छोड़ दिया गया।’’