हैकरों ने शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिख दिया ‘Love You Pakistan’…जब हैकरों की इस करतूत पर अधिकारियों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। यह मामला बिहार का है। बिहार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर ‘Love You Pakistan’ लिखे जाने के बाद यहां हड़कंप मच गया।
हैकरों ने वेबसाइट पर दिख रहे शिक्षा विभाग से जुड़ी जानकारियों को भी गायब कर दिया था। इस वेबसाइट पर पाकिस्तान से संबंधित कई आपत्तिजनक बातें लिखे जाने के बाद विभाग के अधिकारी इसे ठीक करने के प्रयास में जुट गए। वेबसाइट पर RootAyyildiz Turkish Hacker लिखा हुआ था।
हैकर ने पाकिस्तान और अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर वेबसाइट पर कई सारी बातें लिख दी थी। हैकरों ने शिक्षा विभाग को खुलेआम चुनौती दी थी और पाकिस्तान की तारीफ भी की थी। इस घटना के बाद रविवार को शिक्षा अधिकारियों की नींद हराम हो गई।
छुट्टी का दिन होने के बावजूद शिक्षा विभाग के कई अधिकारी इसे ठीक करने की जुगत में लगे रहे। शाम को वेबसाइट को ठीक किया जा सके। इस मामले में साइबर सेल का कहना है कि हैकर्स के बारे में जरुरी जानकारियां जुटाई जा रही हैं ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके।
बता दें कि पिछले साल अप्रैल के महीने में हैकरों ने देश की रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट को हैक कर लिया था। वेबसाइट हैक करने के बाद हैकरों ने उसपर चाइनीज भाषा के कुछ अक्षर लिख दिये थे।
उस वक्त की केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि इस हैकिंग की जांच की जाएगी और सरकार की यह भी कोशिश रहेगी कि कोई भी महत्वपूर्ण सूचना हैकर्स के हाथ ना लगे। इससे पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की वेबसाइट को भी पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया था।
[bc_video video_id=”5802384665001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पिछले साल ही रूसी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर हैकर्स ने सात बार हमला किया था। बाद में पता चला था कि इस हमले में यूक्रेन, पश्चिमी यूरोप और उत्तरी अमेरिका के हैकरों का हाथ था। (और…CRIME NEWS)
