महिलाएं गंदी शक्ल वाले लोगों पर रेप का आरोप लगाती हैं।’ यह बयान देकर इक्वाडोर (Ecuador) के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो (President Lenin Moreno) लोगों की आलोचना के शिकार हो रहे हैं। बीते शुक्रवार को City Of Guayaquil में इकनॉमिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इसी कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने यह अजीबोगरीब बयान दे दिया। यहां उन्होंने यह भी कहा कि पुरुष हमेशा यौन आरोपों का शिकार होने से खौफ में रहते हैं।

स्थानीय अखबार ‘El Universal’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इक्वाडोर के राष्ट्रपति ने कहा कि ‘महिलाएं यौन अपराधों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा रही हैं जो कि एक अच्छी बात है, कभी-कभी वो गंदी शक्ल वाले लोगों पर गुस्सा जाती हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘महिलाएं यौन शोषण का आरोप गंदी शक्ल वाले पुरुषों पर लगा देती हैं लेकिन खूबसूरत और स्मार्ट आदमियों के साथ बनाए गए संबंध उन्हें यौन शोषण नहीं लगते…कई बार हम ऐसे मामलों को जानबूझकर बढ़ा-चढ़ा कर बताते हैं।’

66 साल के राष्ट्रपति का यह बयान देते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने उनके इस बयान की जमकर आलोचना की। हालांकि अपनी आलोचना होने के बाद राष्ट्रपति ने अपने बयान को लेकर सफाई भी दी। शनिवार को अपनी सफाई पेश करते हुए राष्ट्रपति ने कहा ‘मैंने जो यौन शोषण पर बयान दिया है उससे मेरा यह तात्पर्य नहीं था कि मैं इस गंभीर मुद्दे को कमतर बताऊं। जिन्होंने ऐसा समझा है, मैं उनसे इसके लिए माफी मांगता हूं। मैं महिलाओं के खिलाफ होने वाली किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ हूं।’

यहां आपको बता दें कि United Nations ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इक्वाडोर में हर 4 में से एक महिला यौन हिंसा की शिकार है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इक्वाडोर में महिलाओं के स्थिति काफी खराब है।