राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अंतर्गत फरीदाबाद में मानवता और मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक बेटे पर बुजुर्ग की मां की हत्या करने की कोशिश का आरोप लगा है। शिकायत मिलने के बाद हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, फरीदाबाद के पांच नंबर के इलाके में एक शराबी बेटे ने अपनी 80 साल की बूढ़ी मां को लात-घूसों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया। उसने मां को जान से मारने के लिए उनकी गर्दन पर पैर तक रख दिया।
बीते कई दिनों से कर रहा था मारपीट, रविवार को जान से मारने की कोशिश
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में रिश्ते को तार-तार करने वाले शराबी बेटे की बेरहमी से घायल बुजुर्ग मां को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बादशाह खान के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाना पड़ा। अपने बेटे की क्रूरता के बारे में बताते हुए घायल मां ने कहा कि बीते कई दिनों से वह उनके साथ मारपीट कर रहा था। रविवार को हद पार करते हुए बेटे ने उन्हें मारने की नीयत से गर्दन पर पैर रखकर दबाने की कोशिश की।
घायल दादी को अस्पताल ले गया पोता हर्ष, चाचा को फोन कर बुलाया
घायल बुजुर्ग महिला के दूसरे बेटे मुकेश गाजियाबाद में रहते हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि देर रात उनके भतीजे हर्ष का फोन आया था कि पापा ने दादी को बुरी तरह से पीटा है। इसके बाद वह सिविल अस्पताल फरीदाबाद पहुंचे। भतीजे हर्ष ने ही घायल दादी को इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया था। मुकेश ने बताया कि उनका भाई डिंपल, भतीजा हर्ष और मां फरीदाबाद में साथ रहते हैं।
शराब पीने और मारपीट की गंदी हरकतों से पत्नी और बेटियों ने छोड़ा साथ
मुकेश ने बताया कि उनके भाई डिंपल की शराब पीने की बुरी आदत और उसके बाद मारपीट की घटिया हरकतों से तंग आकर उसकी पत्नी दो बेटियों को साथ लेकर मायके चली गई है। वहीं भतीजा हर्ष दादी की देखभाल के लिए अपने बाप डिंपल के साथ रहता है। मुकेश ने बताया कि पड़ोसी ने मां के साथ मारपीट की सूचना फरीदाबाद पुलिस को दी थी। उन्होंने पुलिस से डिंपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई है।
Surajkund Mela में Nagaland की लड़की से पूछा गया – कुत्ता खाती हो क्या? तो भड़क गए Temjen Imna Along | Video
पुलिस ने दर्ज किए घायल बुजुर्ग महिला के बयान, शुरू की कानूनी कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस के एएसआई प्रदीप कुमार इस मामले में जांच अधिकारी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिला से मारपीट की सूचना मिलने पर वह सिविल अस्पताल पहंचे। घायल बुजुर्ग महिला ने उन्हें पूरी जानकारी दी है। कुमार ने कहा कि बयान के आधार पर आरोपी बेटे डिंपल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।