उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दीपावली की रात ड्यू़टी पर तैनात सिपाही ने नशे में धुत होकर फायरिंग कर दी। गोली लगने की वजह से दुकान का काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसवाले के साथ हाथापाई कर ली। जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर ने आरोपी सिपाही को निलंबित करने के लिए एसएसपी से सिफारिश की है। उधर, उसी रात दो स्थानों पर जुआ खेलने की शिकायत पर छापा मारा, लेकिन उन्हें फिर छोड़ दिया। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने काफी मशकत के बाद ग्रामीणों को शांत करा सकी।
गोली से बाल-बाल बचा दुकानदार: बता दें कि बड्डूपुर थाना क्षेत्र के रीवां सीवां चौराहे पर स्थित मिठाई की दुकान के बाहर सिपाही मान सिंह ने नशे में धूत होकर दो फायर कर दी। एक गोली हवा में गई लेकिन दूसरी गोली एक मिष्ठान भंडार की दुकान के काउंटर से जाकर लग गई। दुकान पर बैठा दुकानदार बाल-बाल बच गया। यह दुकान पैगम्बरपुर निवासी कैलाश यादव की थी।
Hindi News Today, 30 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सिपाही को निलंबित करने मांग: कैलाश यादव ने मीडिया से बताया कि सिपाही मान सिंह एक होमगार्ड के साथ आया। अपनी बाइक रोक उसने अपनी पिस्तौल निकाल ली और कहने लगा की मैं भी दीवाली मनाऊंगा और फिर उसने दो गोली फायर कर दी। गोली की अवाज सुनकर वहां गांव वाले पहुंच गए और पुलिसवाले को पकड़कर उसके साथ हाथापाई करने लगे। बाद में सिपाही ने नुकसान की भरपाई का आश्वासन देकर स्थिति को संभाल ली। इस बात की जानकारी जब इंस्पेक्टर सुमित श्रीवास्तव को हुई तो उन्होंने इस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी से सिपाही मान सिंह को निलंबित करने की सिफारिश की है।