आज कहानी दुनिया के सबसे बड़े ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार की जिसे मैडलिन ड्रग्स कार्टेल का सर्वेसर्वा कहा गया। पाब्लो एस्कोबार का पूरा नाम पाब्लो एमिलियो एस्कोबार गेविरिया था। कोलंबिया के रियोनेग्रो में 1 दिसंबर 1949 को जन्मे पाब्लो की बचपन की डगर आसान नहीं थी। किसान पिता और मां टीचर थी लेकिन आर्थिक हालात उतने दुरुस्त नहीं थे। लेकिन उसने 70 से लेकर 90 के दशक तक जुर्म की दुनिया में ऐसी पहचान बनाई कि नाम इतिहास में दर्ज हो गया।

पाब्लो का जब जन्म हुआ तो कुछ दिन बाद ही परिवार रियोनिग्रो से मैडलिन के पास बसे इलाके एन्विगाडो में चला गया। पाब्लो ने स्कूलिंग ख़त्म कर कॉलेज पहुंचा लेकिन फिर फीस न भरे जाने के कारण कॉलेज भी छूट गया। इसी दौर में उसे पैसे कमाने की लत लगी तो ग्रेवस्टोन, नकली डिप्लोमा, स्टीरियो सेट के उपकरणों की तस्करी करने लगा और फिर कारें भी चुराई। साल 1974 में पाब्लो की पहली गिरफ्तारी हुई। इसी दौर में कोलंबिया में ड्रग्स का धंधा फलना-फूलना शुरू हुआ था।

उस समय कोलंबिया में कोकेन की तस्करी में खूब पैसा था ऐसे में पाब्लो के दिमाग में अब ड्रग्स की तस्करी का भूत चढ़ा। इसके बाद उसने कुछ साथियों के साथ ड्रग्स की तस्करी शुरू की। 1976 में 26 साल की उम्र में पाब्लो ने 15 साल की मारिया विक्टोरिया से शादी की। उनके दो बच्चे जुआन पाब्लो और मैनुएला थे। फिर 1980 आते-आते पाब्लो एस्कोबार का मैडलिन कार्टेल समूह का ड्रग्स के धंधे में दबदबा हो गया, जिससे उसने अकूत संपत्ति बनाई।

पाब्लो के भाई रॉबर्टो एस्कोबार की किताब ‘द एकाउंट्स स्टोरी’ के मुताबिक, वो कई बार एक दिन में करीब 15 टन कोकीन की तस्करी करता था। उसे 1989 में फोर्ब्स मैगजीन ने एस्कोबार को दुनिया का 7वां सबसे अमीर शख्स भी बताया था। तब पाब्लो एस्कोबार की अनुमानित निजी संपत्ति 25 बिलियन डॉलर थी। उसके पास कई लग्जरी मकान, गाड़ियां और खुद का चिड़ियाघर था। रॉबर्टो एस्कोबार ने उससे जुड़े कई सारे किस्से अपनी किताब में साझा किए।

किताब ‘द एकाउंट्स स्टोरी’ में साझा किये गए किस्सों में कई बड़े मशहूर भी हुए। जैसे कि एक बार पाब्लो ने एक बार सर्दी से बचने के लिए करीब 15 करोड़ की नकदी आग में जला दी थी। इसी क्रम में एक और किस्सा है कि उसके पास इतना पैसा था कि करोड़ों रूपये हर साल चूहे कुतर देते थे और करीब एक हजार डॉलर की रबर केवल नोटों को बांधने के लिए खरीदनी पड़ती थी।

हालांकि, उस पर कई लोगों की कथित हत्याओं के आरोप भी लगे थे। जिनमें सरकारी अधिकारी, पुलिसकर्मी और नागरिक शामिल थे। साल 1989 में कथित तौर पर एक कथित मुखबिर को मारने के प्रयास में एक हवाई जहाज में बम रखा था। इस धमाके में 100 से अधिक लोग मारे गए थे। पाब्लो ने खुद को रॉबिनहुड की छवि देने के लिए काफी गरीबों की मदद भी की थी। इन सालों में उसने पूरी सरकार को हिलाकर रख दिया था लेकिन 2 दिसंबर 1993 को पाब्लो एस्कोबार को कोलंबिया पुलिस ने मार गिराया था।