Dr George P Abraham Commits Suicide: फेमस यूरोलॉजिस्ट और रीनल ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. जॉर्ज पी अब्राहम ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 77 वर्षीय डॉक्टर सोमवार को एर्नाकुलम स्थित अपने फार्म हाउस में फंदे से लटके पाए गए।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि जीवित डोनर लैप्रोस्कोपिक रीनल ट्रांसप्लांट करने वाले दुनिया के तीसरे सर्जन डॉ. जॉर्ज ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि उम्र के कारण उनका डॉक्टर के रूप में परफॉर्मेस प्रभावित हो रहा है और उन्हें अपने काम से पहले जैसी संतुष्टि नहीं मिल रही है।

रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के रह चुके हैं हेड

उनका शव नेदुंबसेरी थाना क्षेत्र के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित फार्म हाउस में मिला। जॉर्ज कोच्चि के वीपीएस लेकशोर अस्पताल में यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के हेड रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें – ‘वो फिर जिंदा हो जाएगी…’, पालतू बिल्ली की मौत से दुखी महिला ने की आत्महत्या, दो दिनों तक बैठी रही शव के पास

पुलिस के अनुसार, वे हर रविवार को फार्म हाउस में समय बिताते थे। इस रविवार को वे अपने भाई के साथ फार्म हाउस आए थे, लेकिन कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपने भाई को वापस भेज दिया था।

नेदुंबसेरी थाना के एसएचओ के.आर. अरुण ने कहा, “हमें डॉक्टर द्वारा लिखा गया दस-लाइन का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें नौकरी से संतुष्टि नहीं मिल रही है। बढ़ती उम्र के कारण वे अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा, डॉक्टर की हाल ही में सर्जरी हुई थी और उसके बाद, नोट में कहा गया है, वो स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जिससे डॉक्टर के रूप में उसका काम प्रभावित हो रहा है।”

मेडिकल फील्ड में एक शानदार करियर छोड़ गए

अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर को कोई वित्तीय परेशानी नहीं थी, और उनके परिवार ने मौत के बारे में कोई शक भी नहीं जताया है। एंडोरोलॉजिकल प्रोसीजर को करने में तीन दशकों से अधिक के एक्सपेरिएंस वाले डॉक्टर, डॉ जॉर्ज मेडिकल फील्ड में एक शानदार करियर छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें – घर पर नहीं थे माता-पिता, अचानक आने लगी किशोरी के चीखने की आवाज, दौड़कर पहुंचे पड़ोसी, अंदर का मंदर देख रह गए सन्न

केरल में उनके नाम 15,0000 एंडोरोलॉजिकल प्रोसीजर हैं और उन्होंने 2,500 किडनी ट्रांसप्लांट किए हैं। उन्होंने केरल का पहला कैडेवर ट्रांसप्लांट, परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी (पीसीएनएल: एक न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी जो किडनी की पथरी को निकालती है) और लैप डोनर नेफ्रेक्टोमी 3डी लेप्रोस्कोपी भी अपने नाम की है और उन्होंने 8,000 से अधिक लेप्रोस्कोपिक यूरोलॉजिकल प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है।