‘मुझे पीछे से पकड़ा और बार में चलने के लिए कहने लगे..’ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर अब एक महिला वकील ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। महिला वकीला दावा है कि उनके लॉ स्कूल के आखिरी दिन डोनल्ड ट्रंप ने Santa Monica hotel के पास उनके साथ ऐसी हरकत की थी। महिला ने E Jean Caroll के साथ एक इंटरव्यू के दौरान यह दावा किया है। यह इंटरव्यू ‘The Atlantic’ में प्रकाशित की गई है। यहां आपको यह भी बता दें कि E Jean Caroll ने खुद भी पहले डोनल्ड ट्रंप पर आऱोप लगाए थे और इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी हुई थी।
E Jean Caroll को इंटरव्यू देने वाली महिला ने अपने नाम का खुलासा नहीं करने की अपील की है। महिला का दावा है कि साल ‘2006 में जब वो अपने कुछ दोस्तों के साथ होटल के पास थीं तब ट्रंप ने आकर उन्हें पकड़ लिया और गलत जगह पर छूते हुए कहा था कि क्या तुम मेरे साथ बार के अंदर चलोगी…? मैं तुम्हें अंदर लेकर जा सकता हूं…सिर्फ तुम्हें…तुम्हारे दोस्तों को नहीं।’ महिला का दावा है कि ट्रंप ने कहा था कि बार के अंदर प्राइवेट पार्टी चल रही है और वो उन्हें अपने साथ अंदर ले जा सकते हैं। महिला का कहना है कि इस घटना से वो चकित रह गई थीं।
महिला ने कहा कि ‘घटना के वक्त मैं बिल्कुल घबरा गई थी और मैंने एक शब्द नहीं कहा…मेरे हाथ में मेरे कार की चाबी थी और मैं उसे लेकर अपने कार के अंदर गई और फिर वहां से चली गई। साल 2016 में जब डोनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार कर रहे थे तब कई महिलाएं सामने आई थीं और उन्होंने ट्रंप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। महिला वकील का कहना है कि वो बरसों तक इसलिए चुप रहीं क्योंकि वो डरती थीं कि मुंह खोलने पर कहीं उनका करियर ना खराब हो जाए।
महिला वकील ने इस इंटरव्यू में कहा कि ‘यह रेप नहीं था यह जबरदस्ती छूने की कोशिश थी…मैं नहीं चाहती थी कि यह मेरे नाम से जुड़े..एक महिला होने की वजह से जब कभी आप इस तरह के आरोपों को लेकर सामने आती हैं तो लोग आपको निशाना बनाने लगाते हैं…लोग महिला को इस चीज का हिस्सा मानने लगते हैं…मैं अपने करियर के बारे में चिंतित थी।’
आपको बता दें कि महिला वकील के इस दावे पर अब व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। व्हाइट हाउस ने महिला वकील के दावों को नकारते हुए कहा कि यह गुमनाम लोगों द्वारा लगाया जाने वाला धब्बे की तरह है।
इससे पहले Yogi Karena Virginia नाम की एक महिला ने भी डोनल्ड ट्रंप पर इस तरह के इल्जाम लगाए थे। Yogi Karena Virginia ने दावा किया था कि साल 1998 में ट्रंप ने उनके साथ गंदी हरकत की थी।
