आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिन ब्याही मां द्वारा एक नर्सिंग होम में अपनी नवजात शिशु छोड़े जाने के बाद उसे एक मंदिर के समीप फेंकने और बाद में उसकी मौत हो जाने के मामले में शनिवार ( 5 अक्टूबर) को एक निजी डॉक्टर और एक एएनएम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार इस शिशु को एक अक्टूबर को माचिलीपटनम के एक नर्सिंग होम में छोड़ दिया गया था। उसी दिन डॉ. धनवंतरि श्रीनिवासाचार्य और एएनएम बेबी रानी की अगुवाई में नर्सिंग कर्मचारियों ने बच्चे को कथित रूप से श्री वेंकेटेश्वरसामी मंदिर के समीप फेंक दिया था।
स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवायाः स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बुधवार (दो अक्टूबर) को शिशु को विजयवाड़ा के अस्पताल ले जाने को कहा। विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में शिशु को मृत घोषित कर दिया गया।
National Hindi News, 6 October 2019 LIVE Updates: देशभर में आज दुर्गाष्टमी की धूम, फारूक-उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे NC नेता
प्रसव के समय मौजूद रहने वाला डॉक्टर फरारः पुलिस के अनुसार इस नवजात शिशु को उसकी मां द्वारा छोड़े जाने के बाद डॉ. श्रीनिवासाचार्य और एएनएम बेबी रानी को उसे फेंकने की घटना में शामिल पाया गया। वैसे जो डॉक्टर प्रसव के वक्त मौजूद था, वह फरार है।
डॉक्टर और एनएम को गिया गया गिरफ्तारः चिलाकलापुडी के सर्किल इंस्पेक्टर एम. वेंकेटनारायण ने बताया कि माचिलीपटनम के ग्राम राजस्व अधिकारी सुधाकर की शिकायत पर डॉ. श्रीनिवासाचार्य और एएनएम को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले बिहार के शिवहर में बच्चे को जन्म देने के 20 मिनट बाद ही महिला अस्पताल से फरार हो गई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा बच्चे की देख-रेख की गई।