दिल्ली के चांदनी महल क्षेत्र में भिखारियों के एक जोड़े को बच्चा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब वे छह साल के एक बच्चे का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे। मामले में पुलिस ने बताया कि बच्चा को अकेला देख भिखारियों ने उसे चुराने की कोशिश की थी। लेकिन वहां मौजूद लोगों द्वारा सतर्कता दिखाने पर बच्चे को बचा लिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से बच्चा चोर की अफवाह से लोगों की पिटाई के कई मामले सामने आ रहे हैं।

क्या है मामलाः बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार (28 अक्टूबर) को शाम के समय हुई है। एक बच्चा सड़क के पास खड़ा था। तभी उसके पास दो भिखारी-एक महिला और एक पुरुष पहुंचे। इसके बाद उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे इस बीच वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया और भिखारियों से पूछताछ करने के बाद उन लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

Hindi News Today, 30 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों भिखारियों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस उनसे उनके गिरोह के बारे में भी जानने की कोशिश कर रही है। इसके साथ पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले भी आरोपियों ने किसी बच्चे को क्यों अगवा किया था?

कई अन्य मामलेः बता दें कि बच्चा चोरी के कई ऐसे मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। पिछले हफ्ते महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव में बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए एक महिला की पिटाई की गई थी। वहीं असम के हैलाकांडी जिले में पुलिसवाले को भी बच्चा चोर समझकर उस पर हमला किया गया। यही नहीं इसमे पुलिस की कार पर भी हमला किया गया और उसके बाद आग भी लगा दी गई।