दिल्ली में रिश्तों के तार-तार होने का एक ऐसा मामला सामने एक ऐसा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, बवाना इलाके से रेस्क्यू कराई गई एक किशोरी ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी मां पर उसे बेचने का आरोप लगाया। साथ ही, कहा कि मां ने पिछले महीने उसके एक साल के भाई को भी बेच दिया था। बता दें कि इस लड़की को दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने रेस्क्यू कराया था।

15 सितंबर को बेची गई लड़की: आयोग ने बताया कि लड़की की मां ने 15 सितंबर को उसे अपने साथ मौसी के घर बदरपुर चलने के लिए कहा था। हालांकि, वह उसे लेकर निजामुद्दीन स्थित एक होटल में पहुंच गई।

National Hindi News, 16 September 2019 Top Updates LIVE: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

होटल में हुआ सौदा: डीसीडब्ल्यू ने बताया कि होटल में सौदा करने के बाद मां ने किशोरी से कहा कि उसे कहीं जाना होगा। ऐसे में शाहिद नाम का कोई व्यक्ति उसे घर ले जाएगा। पीड़िता के मुताबिक, शाहिद उसे बवाना गांव में ईश्वर कॉलोनी स्थित अपने घर ले गया।

सच सुन पैरों तले खिसकी जमीन: पीड़िता ने बताया कि शाहिद के घर पर मौजूद अन्य लड़कियों ने उसे शादी का जोड़ा पहनकर तैयार होने को कहा। उन्होंने लड़की को बताया कि उसकी मां ने उसे एक लाख रुपए में बेच दिया है।

किसी तरह भागी पीड़िता: किशोरी के मुताबिक, वह शाहिद के घर से लगातार भागने की कोशिश करती रही और थोड़ी ही देर में उसे मौका मिल गया। वह किसी तरह अपने घर पहुंची और पड़ोसियों से मदद मांगी। इसके बाद दिल्ली महिला आयोग को सूचना दी गई।

पुलिस ने शुरू की जांच: पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मां, सौतेले पिता और चार भाई-बहनों के साथ रहती थी। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल लड़की को आश्रय गृह भेज दिया गया है।