दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर का सिर कटा शव रेल की पटरियों पर और उनकी मां का शव पीतमपुरा स्थित घर में पंखे से लटका हुआ मिला है। पुलिस ने रविवार (20 अक्टूबर) को यह जानकारी दी है। मामले में पुलिस ने कहा कि केरल के कोट्टायम के रहने वाले एलेन स्टेनली (27) का शव शनिवार (19 अक्टूबर) को सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन की पटरियों पर मिला। इससे पहले उसी दिन उनकी मां लिसी (55) का शव आशियाना अपार्टमेंट में पंखे से लटका मिला था। मामले की जांच में पुलिस लगी है।

पुलिस को स्टेनली पर हत्या के बाद आत्महत्या का शकः बता दें कि स्टेनली सेंट स्टीफेंस कॉलेज में अतिथि प्रोफेसर के तौर पर दर्शन शास्त्र पढ़ाते थे। इसके साथ वह एक अन्य संस्थान से पीएचडी भी कर रहे थे। मामलें में पुलिस को संदेह है कि स्टेनली ने अपनी मां की हत्या कर आत्महत्या कर ली। हालांकि स्टेनली के शव के साथ कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन उनके फ्लैट से मलयालम में लिखा एक नोट मिला है। पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

By-Elections 2019 Voting LIVE Updates

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला था दर्ज दोनों परः पुलिस ने फ्लैट में उनकी मां का शव मिलने के बाद रानी बाग थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि मां-बेटे दोनों केरल में अपने खिलाफ लंबित आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को लेकर चिंता में थे। मामले में दोनों अंतरिम जमानत पर थे। इस मामले में कुछ दिन पहले स्टेनली ने अपने दोस्तों को यह बात बताई थी। उनके दोस्तों ने उन्हें कोई भी घातक कदम नहीं उठाने के लिए मना भी किया कहा था।

Maharashtra Assembly Elections 2019 Voting Live Updates

मां को किया था स्टेनली आत्महत्या के लिए मजबूरः पुलिस के अनुसार, स्टेनली पांच साल से दिल्ली में रह रहे थे। वहीं उनकी मां सात महीने पहले उनके पास रहने आई थीं। पुलिस के मुताबिक, उनके कुछ दोस्तों ने कहा कि स्टेनली के भीतर आत्मघाती प्रवृत्ति थी। पांच दिन पहले उन्हें बताया कि उन्होंने अपनी मां को भी आत्महत्या के लिए मजबूर करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 LIVE Updates

डीयू के प्रोफेसर ने ठहराया मीडिया ट्रायल को घटना का जिम्मेदारः दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘केरल की स्थानीय मीडिया में स्टेनली के मामले की केरल के सिलसिलेवार हत्याकांडों से तुलना करते हुए आलेख प्रकाशित किए गए थे। कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे और उनकी मां के खिलाफ महिला विरोधी टिप्पणियां की गई थीं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हम अब भी नहीं जानते कि उनके साथ क्या हुआ। लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मीडिया ट्रायल जिम्मेदार है।’