Delhi University Gargi College Student Physically Assault Case: ‘मैं भीड़ में करीब 40 मिनट तक दबी रही। जब किसी तरह मैं वहां से निकली तब एक युवक मेरे सामने मास्टरबेट करने लगा।’ दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी के बाद एक छात्रा ने अपनी आपबीती सुनाई है। इस छात्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने वहां कुछ भी नहीं किया।

‘NDTV’ से बातचीत करते हुए इस लड़की ने बताया कि गुरुवार को शराब के नशे में चूर कुछ लोग कॉलेज के गेट पर जमा होने लगे। यह सभी कॉलेज के छात्र नहीं थे। यह सभी 30-35 वर्ष के युवक थे। हमारे पास इस बात के वीडियो सबूत हैं कि यह सभी कैंपस के अंदर नशा कर रहे थे। कॉलेज की एक छात्रा ने बताया कि ‘कैंपस के अंदर यह युवक महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर उन्हें दबोचने की कोशिश कर रहे थे। एक लड़की बेसुध होकर पड़ी थी और उसे तुरंत इलाज की जरुरत थी। प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया।

RAF (Rapid Action Force) कैंपस के पास मौजूद थे लेकिन वो लोग कुछ भी नहीं कर रहे थे। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि हम इसमें फंस गए थे। मैं 40 मिनट तक भीड़ में दबी रही। जब भीड़ छटी तब एक युवक मेरे सामने मास्टरबेट करने लगा।

जैसे ही मैं उस जगह से भागी प्रथम वर्ष की एक छात्रा दौड़ते हुए मेरे पास आई और उसने मुझसे कहा कि 5-6 लोग मेरे साथ छेड़खानी कर रहे थे।’ दिल्ली यूनिवर्सिटी की कई छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में उनके साथ हुई इस बदतमीजी की तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के नामी गर्ल्स कॉलेज गार्गी के वार्षिक उत्सव में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सोमवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने उठाया। इस पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Human Resource Development Minister Ramesh Pokhriyal) ने जवाब देते हुए कहा है कि ‘यह मामला हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ बाहरी लोग कॉलेज में घुसे हैं, जो ठीक नहीं है। कॉलेज प्रशासन से कहा गया है कि वह इस बारे में उचित कार्रवाई करे।’

वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि गार्गी कॉलेज मामले में अब तक किसी भी तरह की कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी।

इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने अपने एक बयान में कहा कि ‘हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जांच की कड़ी में दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है।’

कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान ऐसे बाहरी छात्रों और युवकों ने प्रवेश किया, जिनके पास पास नहीं थे और न ही उन्हें कॉलेज में प्रवेश की अनुमति थी। कुछ पीड़ित छात्राओं का कहना है कि गलत ढंग से कॉलजे में घुसे छात्र सरेआम ड्रग्स ले रहे थे।

वहीं आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने इस मामले में राज्यसभा में नोटिस दिया है और चर्चा की मांग की। वहीं कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने एक ट्वीट कर संजय सिंह पर निशाना भी साधा। अल्का लांबा ने लिखा कि ‘भाई @SanjayAzadSln कुछ अपने कार्यकर्ता के बारे में भी बोलिए जो महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते है, और आप उनके पक्ष में बयान करते हैं।’

दरअसल दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार अल्का लांबा ने वोटिंग के दिन आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। इस कार्यकर्ता पर अल्का ने उनके साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया था।