जानवरों के साथ क्रूरता की खबरें अक्सर सामन आती रहती हैं। समय-समय पर पुलिस ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर आरोप है कि उसने अपने डॉगी को हीलियम गैस बैलून में बांध कर हवा में उड़ाने की कोशिश की। डॉगी के साथ इस अमानवीय व्यवहार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
दरअसल पुलिस को जानवरों के अधिकारी के लिए काम करने वाले एक संगठन ‘People For Animals’ की तरफ से शिकायत मिली थी कि 32 साल के गौरव शर्मा ने अपने कुत्ते की जिंदगी को खतरे में डाला है। इस मामले पर अतुल कुमार ठाकुर, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथ दिल्ली) ने कहा है कि हमने इस मामले में पशु क्रूरता तथा अन्य धारा के तहत केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि मामले के आरोपी गौरव शर्मा के एक मशहूर यूट्यूबर हैं। गौरव शर्मा साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में स्थित पंचशील विहार में रहते हैं। गौरव शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने के जुनून में ऐसा किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि गौरव शर्मा ने अपने कुत्ते की पठ पर हिलीयम से भरे कई सारे बैलून बांधे थे और वीडियो शूट कर रहे थे। गौरव शर्मा ने अपने चैनल पर यह वीडियो 21 मई को अपलोड किया था। जिसमें नजर आ रहा है कि कुत्ते की पीठ पर कई सारे बैलून बांधे गये हैं।
वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की थी जिसके बाद उन्होंने यह वीडियो डिलीट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने दूसरा वीडियो अपलोड किया था और कैप्शन में लिखा था कि वीडियो शूट करते समय सुरक्षा के सभी उपायों का ख्याल रखा गया था।