देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बिना हेलमेट चालान कटने के बाद वाहन चालक और पुलिस इंस्पेक्टर, ट्रैफिक पुलिस से भिड़ंत हो गई। इस मामले में पहले तो चालान कटने के बाद कहासुनी हुई, लेकिन फिर बात हाथापाई और मारपीट तक जा पहुंची। जब यह सब हुआ उस वक्त पुलिसकर्मी भीड़ से घिरे हुए थे।

मामला दिल्ली के देवली इलाके का बताया जा रहा है, जहां पुलिस द्वारा एक वाहन चालक का चालान काटा गया। चालान कटने के पीछे का कारण चालक द्वारा हेलमेट न लगाया जाना था। इसी दौरान आपसी कहासुनी का मामला जल्द ही मारपीट और बदसलूकी में तब्दील हो गया।

इस घटना में वाहन चालक के साथ युवती व भीड़ ने एक पुलिस इंस्पेक्टर और ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घेर लिया। भीड़ से घिर जाने के बाद इंस्पेक्टर असहाय नजर आया तो वहीं युवती ने उसका कॉलर पकड़ लिया और एक अन्य युवक ने उस पर थप्पड़ बरसा दिए।

दिल्ली के देवली इलाके में घटी इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवतियों ने पहले पुलिसकर्मियों से बहस की फिर थोड़ी ही देर में उन्होंने पुलिसवाले के गिरेबां पर हाथ डाल दिया। फिर युवक ने एक पुलिस इंस्पेक्टर पर थप्पड़ बरसा दिए। जब यह सब चल रहा था तो दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बीच-बचाव करते दिख रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, एक शख्स और दो युवतियों ने पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी की और उनके साथ हाथापाई की। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने एक मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठे होने के चलते रोक लिया था। इसके अलावा, वाहन चालक गलत साइड से आ रहा था और गाड़ी में सामने वाली नंबर प्लेट भी नहीं थी।

घटना में युवक और दो युवतियों के द्वारा की गई इस हाथापाई में एक पुलिस कर्मी के सिर में चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, घायल पुलिसकर्मी की हालत अभी स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। देवली इलाके में घटी इस घटना में स्थानीय पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।