Rohini Blast News: दिल्ली में रविवार की सुबह की शुरुआत धमाके के साथ हुई। राष्ट्रीय राजधानी के प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास तेज धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका सहम गया। गनीमत रही की घटना में किसी मौत नहीं हुई। लेकिन धमाका इतना तेज था कि आस पास के घरों को नुकसान पहुंचा। घर के शीशे टूट गए।

फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची है

धमाके बाद धुंए का गुबार सा उठा और आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और धमाके का कारण पता लगाने में जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही NSG, दिल्ली पुलिस, FSL टीम और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं।

धमाका देसी बम का हो सकता है

एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार मौके पर से जांच टीम को सफेद पाउडर मिला है। यह पाउडर एक दीवार पर से मिला है। अब टीम इसकी जांच कर रही है कि आखिर ये पाउडर क्या है। क्या यह कोई विस्फोटक पदार्थ है। साथ ही सूत्र इस बात की भी आशंका जता रहे हैं कि धमाका देसी बम का हो सकता है।

दिवाली से पहले हुए इस जोरदार धमाके की टेरर एंगल से भी जांच की जा रही है। सूत्रों की मानें तो धमाका क्रूड बम के किया गया प्रतीत होता है। फिलहाल जांच FSL की तीन टीम पूरे मामले की विभिन्न एंगलों से जांच कर रही है।

शुरुआत में सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका जताई गई थी। हालांकि, इस संबंध में किसी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना के संबंध में दमकल विभाग ने कहा है कि दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर धमाके की खबर मिली है। सुबह करीब 7:50 बजे दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद 2 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।

हालांकि, अभी तक आग लगने या दीवार को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है। टीम लगातार इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।