दिल्ली के कल्याण विहार इलाके में 40 साल के व्यवसायी पुनीत खुराना ने कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उनकी पत्नी पर कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा है। पुनीत की कहानी लोगों को अतुल सुभाष केस की याद दिला रहा है। मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
दरअसल, 31 दिसंबर को जब लोग न्यू ईय़र के स्वागत की तैयारी कर रहे थे तो एक शख्स यह दुनिया छोड़कर चला गया, उसने अपने घर में कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। व्यवसायी पुनीत खुराना के परिजन ने उनकी पत्नी और ससुराल के लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भीष्म सिंह ने कहा, “खुराना के पिता त्रिलोकनाथ ने उनका मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान दिया है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।”
डीसीपी ने यह भी बताया कि घटना की सूचना 31 दिसंबर को शाम करीब चार बजकर 18 मिनट पर मिली। उन्होंने आगे आगे कहा, ‘‘सूचना मिलते ही एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई, जिसने खुराना को बिस्तर पर बेहोश पाया और उनके गले में रस्सी का निशान था, जो फांसी लगाने का संकेत है।’’ पुलिस ने यह भी बताया कि शव को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया से बात करते हुए खुराना के पिता ने उनकी पत्नी और ससुराल वालों पर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि वे वित्तीय और संपत्ति के मुद्दों को लेकर उन्हें लगभग हर दिन धमकी देते थे। खुराना की बहन ने आरोप लगाया कि उसके भाई ने अपनी पत्नी और उसके माता-पिता के कारण आत्महत्या की, जिन्होंने उस पर मानसिक दबाव डाला और उसे परेशान किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार के साथ न्याय किया जाए और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी शादी दिसंबर 2016 में हुई थी और वह पिछले दो साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे।’’
दरअसल, 2016 में पुनीत खुराना और मनिका पाहवा ने शादी की थी। इसके बाद दोनों ने मिलकर फेमस वुडबॉक्स कैफे शुरू किया। बिजनेस अच्छा चल रहा था लेकिन दोनों के बीच एक- डेढ साल बाद ही विवाद शुरू हो गए। बात तलाक तक पहुंच गई। परिजन ने नीत खुराना के सुसर पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
इसी बीच हाल ही में पुनीत खुराना और उनकी पत्नी के बीच हुई बातचीत की एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। इस कॉल रिकॉर्डिंग में मनिका कह रहा है कि, ‘भिखारी तू बता तुझसे मांगा क्या है। तू अब आप कहलाने के लायक नहीं है। मैं तेरी शक्ल देखना नहीं चाहती। सामने आएगा तो थप्पड़ मांरूगी। तलाक चल रहा है तो बिजनेस से थोड़ी हटा दोगे, फिर कहोगे धमकी दोगी तो सुसाइड कर लूंगा।’ बताया जा रहा है कि इसी फोन कॉल के बाद पुनीत खुराना ने बेंगलुरू के अतुल सुभाष की तरह मौत को चुन लिया।
CCTV ने खोली बीवी की पोल
एनडीटीवी के अनुसार, दिल्ली पुलिस भी पुनीत के वीडियो बनाने की बात तो कह रही है लेकिन फोन सीज है और जांच की बात कही जा रही है। पुनीत का सुसाइड वीडियो दिल्ली पुलिस ने किसी के साथ शेयर नहीं किया है लेकिन पुनीत और मनिका के झगड़े का एक सीसीटीवी वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में मनिका को पुनीत को धमकाते हुए देखा जा सकता है। वो कह रही हैं कि तेरे मोहल्ले में जाकर ढिंढोरा पीटकर आऊंगी फिर फोन पर रोना। फिलहाल अभी तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है, जांच के बाद ही आगे की जानकारी सामने आ रही है।