‘इसलिए उसको काट डाला…’, मलिक की निर्मम हत्या करने वाले नौकर का कबूलनामा सुनकर पुलिस हो गई हैरान
Delhi Palam Murder: दिल्ली के पालम में 30 अक्तूबर को पुलिस ने एक घर का दरवाजा तोड़कर सड़ी-गली अवस्था में अधेड़ का लाश बरामद किया था। मृतक की पहचान 55 साल के देवदास के रूप में हुई थी। पड़ोसियों ने घर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी।
चादर में लिपटी पड़ी थी देवदास की सड़ी गली लाश
सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो पाया कि घर का मेन डोर लॉक है। ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर दरवाजा तोड़वाया गया। हालांकि, घर के अंदर एक और कमरा था, जिसके दरवाजे पर ताला लगा था। जब उसे तोड़कर पुलिस अंदर गई, तो एक चादर में लिपटी देवदास की सड़ी गली लाश बरामद की।
लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस के हाथ देवदास के घर में काम करने वाले 24 साल के उचित रावत तक पहुंच गई। ऐसे में पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।
उचित अपने घर से लापता था। ऐसे में पुलिस ने उसे ट्रैक किया और आखिरकार उसे उत्तर प्रदेश के जलेसर से दबोच लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर देवदास की हत्या के संबंध में पूछताछ की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, बाद में उसने अपना जूर्म कबूल कर लिया। साथ ही ये भी बताया कि उसने अपने मालिक की हत्या क्यों कर दी।
उचित ने पुलिस के सामने अपने कबूलनामे में ये कहा
दक्षिण पश्चिमी जिला के डीसीपी सुरेंद्र के मुताबिक उचित ने पुलिस के सामने अपने कबूलनामे में कहा कि 21 अक्तूबर की रात वो करीब 8 बजे देवदास के फ्लैट पर पहुंचा था। उस वक्त देवदास शराब पी रहा था। ऐसे में उसने उचित को भी शराब ऑफर की। लेकिन अचानक देवदास उचित को बिना बात की गालियां देने लगा।
गालियां सुनकर उचित का दिमाग फिर गया। उसने देवदास के तकिए के नीचे रखा चॉपर निकाला और उसके काटकर उसकी हत्या कर दी। चॉपर देवदास सालों से अपने तकीये के नीचे अपनी सुरक्षा के लिए रखता था। हत्या के बाद उचित भागा नहीं।
हत्या के छह दिन बाद तक आता रहा घर
ब
खबर है कि वो 27 अक्तूबर तक मोटर चलाने के लिए बिल्डिंग में आता रहा, ताकि किसी को कोई शक ना हो। दरअसल, उक्त बिल्डिंग का मालिक देवदास ही था। ऐसे में उसके ऊपर जिम्मेदारियां थीं। लेकिन 27 अक्तूबर के बाद वो गांव भाग गया। 30 अक्तूबर को जब बिल्डिंग में रह रहे लोगों को तेज बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
उचित ने पुलिस को बताया कि देवदास ने पहले भी दो-तीन बार उसे बेवजह थप्पड़ मारा था, जिस कारण उसके अंदर उसके प्रति आक्रोश था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चॉपर बरामद कर लिया है।
बता दें कि देवदास उक्त फ्लैट में अकेले ही रहा करता था। उसके घर कई वर्ष से एक महिला काम करती थी। हालांकि, 10 अक्तूबर को अपने घर आंध्र प्रदेश चली गई, जिसने बाद उचित ने घर में आना-जाना शुरू किया था।