Delhi Crime News: दिल्ली में सड़क पर कार चला रहे एक परिवार को ठीक से गाड़ी चलाने की नसीहत देना दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को बहुत भारी पड़ गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में तीन लोगों ने एक हेड कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई कर दी। क्योंकि उसने उस परिवार से “सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने” के लिए कहा था। जानकारी के मुताबिक परिवार की कार पुलिसकर्मी के वाहन के बहुत करीब चली गई थी और सामने से टकरा गई थी।

तिलक नगर दिल्ली में गाड़ियों की टक्कर और मामूली बहस के बाद पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 15 सितंबर को दिल्ली के तिलक नगर इलाके की बताई गई थी। अपनी शिकायत में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल एम जी राजेश ने कहा कि उनकी कार को टक्कर लगने के बाद उन्होंने दूसरी कार में बैठे लोगों एक महिला और दो पुरुषों को अपने नुकसान के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने सामने वाली कार में बैठे परिवार को सड़कर लापरवाही से गाड़ी न चलाने के लिए कहा और अपने घर की ओर बढ़ गए।

थोड़ी देर बाद कार सवार लोगों ने कांस्टेबल का रास्ता रोका, गाड़ी से बाहर खींचकर पीटा

50 वर्षीय हेड कांस्टेबल ने कहा कि दूसरी कार में बैठे तीनों लोगों के साथ छोटी बातचीत के बाद वह घर जा रहे थे, लेकिन उन लोगों ने उसका पीछा किया और थोड़ी दूरी पर उनका रास्ता रोक दिया। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उन्हें कार से बाहर खींच लिया और ईंटों और लोहे की रॉड से उनकी जमकर पिटाई की और उनकी कार को भी तोड़ दिया। उन्होंने कहा, “एक आदमी ने ईंट उठाई और मेरे वाहन की विंडशील्ड को तोड़ दिया।”

घायल हेड कांस्टेबल का आरोप है कि उसी व्यक्ति ने उन्हें उनकी कार से बाहर खींच लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, “मैं एक आदमी को धक्का देने में कामयाब रहा, लेकिन महिला ने मुझ पर ईंट से हमला कर दिया। उस आदमी ने मुझे पकड़ लिया, जबकि उसके भाई ने मुझ पर लोहे की रॉड से गंभीर हमला किया।”

हमले के बाद सड़क पर ही बेहोश हो गए पुलिसकर्मी, दूसरे राहगीर ने पहुंचाया अस्पताल

एमजी राजेश ने कहा कि इस जानलेवा हमले के बाद वह बेहोश हो गए थे। राजेश के बेटे ने कहा कि उसके पिता को घायल करने के बाद हमलावर मौके से भाग गए। इसके बाद एक दूसरा आदमी रुका और उन्हें अपनी कार में अस्पताल ले गया। उन्होंने कहा, “इस समय महाराजा अग्रसेन अस्पताल में मेरे घायल पिता की चोटों का इलाज चल रहा है।” डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

हेड कांस्टेबल के सिर पर गंभीर चोट, दोनों आरोपी हमलावर गिरफ्तार, मां की भूमिका की जांच

पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल के सिर पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने कहा कि आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में उस महिला सवारी की भूमिका की जांच कर रहे हैं। महिला उन दोनों आरोपियों की मां बताई जा रही हैं। पुलिस पूछताछ के बाद उनके खिलाफ अगली कानूनी कार्रवाई करेगी। हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमले को लेकर पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है।

Delhi Robbery News: Pragati Maidan Tunnel में बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर कारोबारी को लूटा | Video