दिल्ली पुलिस के 28 वर्षीय कांस्टेबल की तीन लोगों ने उस समय चाकू मारकर हत्या कर दी, जब वो दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में नाइट पेट्रोलिंग पर था। इस मामले में दो हमलावरों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा अभी भी फरार है।

मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 20 साल के दीपक मैक्स को क्राइम ब्रांच द्वारा मुठभेड़ के बाद पकड़ा, जबकि 18 साल के कृष गुप्ता को स्थानीय पुलिस ने उसी इलाके से गिरफ्तार किया। मृतक की पहचान किरणपाल के रूप में हुई है।

सिपाही ड्यूटी पर था और बाइक से पेट्रोलिंग करने निकला था। लाश के पास ही सरकारी मोटरसाइकिल भी मिली है। सिपाही किरण पाल गोविंदपुरी थाने में तैनात था और ऑन ड्यूटी था। हत्या की खबर परिजन को दे दी गई है। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि किरणपाल शनिवार तड़के गोविंदपुरी की गली नंबर 13 में बेसुध हालत में मिले थे।

सिपाही के सीने और पेट में चाकू से वार के कई निशान हैं। सिपाही की हत्या से पुलिस मकहमे में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच के लिए सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि पुलिसकर्मी की हत्या की ये पहली घटना नहीं है। इसी साल 4 जनवरी को, पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक स्नैचर को पकड़ने के बाद ASI शंभू दयाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

29 सितंबर को, बाहरी दिल्ली के नांगलोई में एक पब्लिक प्लेस पर शराब पीने से रोकने पर कांस्टेबल संदीप को कार में सवार दो लोगों ने खींचकर मार डाला था। संदीप सिविल ड्रेस में अपनी बाइक से गश्त पर था।

Thane Man killed Niece: मामा ने भांजी के साथ क्या किया? जानकर सिहर जाएगा मन।