‘रेप कर पैसे थमाया और बोला- घर जाओ’। 16 साल की नाबालिग लड़की के इन सनसनीखेज आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस सकते में है। सकते में इसलिए क्योंकि यह गंभीर आरोप किसी और पर नहीं बल्कि खुद उसी के महकमे में तैनात एक पुलिस वाले पर है। इस नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि बीते गुरुवार (19 अगस्त, 2019) की सुबह दिल्ली पुलिस का एक जवान उसे काउंसिलिंग के नाम पर अपने साथ ले गया।
इसके बाद उसने दिल्ली के ही एक इलाके में उसके साथ रेप किया और रेप के बाद पैसे देकर उसे घर जाने के लिए कहा। लड़की के आरोपों के बाद पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था लेकिन आरोप लगने के बाद उसे इस पद से हटा दिया गया है।
पीड़िता के परिवार वालों के मुताबिक बीते सोमवार को एक युवक उनकी बेटी को अपने साथ ले गया था। इसके बाद परिवार वालों ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर युवक के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज करने की अपील की थी। मंगलवार को जब लड़की घर लौटी तो उसने परिवार वालों को बताया कि उसके साथ रेप हुआ है।
इसके बाद उसके परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने का फैसला किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनसे कहा कि वो अगली सुबह आरोपी के परिवार के साथ थाने आए ताकि मामले को सुलझाया जा सके।
गुरुवार को दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल विश्राम पीड़ित लड़की के घर पहुंचा और पीड़िता को अपने साथ काउंसिलिंग के लिए चलने को कहा। कुछ देर बाद पीड़ित लड़की के घरवाले जब थाने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि लड़की और कॉन्स्टेबल विश्राम थाने तो पहुंचे ही नहीं। इस पुलिस वाले का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ था।
कुछ देर बाद लड़की जब अपने घर पहुंची तो उसने अपने परिवार वालों को बताया कि वर्दी वाले ने भी उसके साथ रेप किया है। इसके बाद लड़की के परिजन तथा आसपास के लोगों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सभी लोग आरोपी पुलिस वाले की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि विश्राम यह नहीं बता सका कि जब लड़की गायब थी तब उसका मोबाइल क्यों स्विच ऑफ था…? बहरहाल अब इस मामले में सभी की नजर पुलिस की कार्रवाई पर टिकी है। (और…CRIME NEWS)

