12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन दिल्ली के 30 गुंडे अभी भी फरार हैं। दिल्ली पुलिस अभी हवा में हाथ मार रही है। दरअसल दिल्ली के मोरी गेट के कूचा मोहत्तर खान में रविवार की देर रात करीब 12.30 बजे 25-30 की संख्या में आए गुंडों ने जमकर तांडव मचाया। बदमाशों ने कई घरों में घुसकर महिलाओं और बच्चों से मारपीट की। सड़क किनारे खड़ी कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और फायरिंग कर चलते बने। बड़ी हैरानी की बात यह भी है कि देर रात दिल्ली की सड़क पर गुंडों का तांडव चलता रहा और दिल्ली पुलिस कही भी नजर नहीं आई। इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं।

न्यूज एजेंसी ‘ANI’ से बातचीत करते हुए यहां रहने वाले एक शख्स ने बताया कि ‘कल रात मोरी गेट के कुचा मोहतर खान इलाके में कथित तौर पर कुछ अज्ञात लोगों ने कुछ राउंड फायरिंग की और वाहनों में तोड़फोड़ की। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “वो लोग तोड़फोड़ करते हुए अंदर आए, हंगामा मचाया। उन्होंने कई घरों में भी तोड़फोड़ की। करीब 25-30 लोग थे।’

दहशत की कहानी बयां करते हुए यहां कि एक महिला ने ‘आज तक’ से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ लोग उनके घर में जबरन घुस गए। उन्होंने उनसे मारपीट की। घर में मासूम बच्चा था जिसके गले पर बदमाशों ने चाकू लगा दिया और धमकी देते हुए चले गए।

वहीं इस मामले पर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि ‘प्रारंभिक जांच से पता चला कि कल रात जब बदमाशों का एक समूह मोरी गेट में दूसरे समूह के कुछ लोगों की तलाश कर रहा था तब उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ की, हवा में कुछ राउंड फायरिंग की। इससे पहले दोनों समूहों में झड़प हुई थी। अभी तक कोई CCTV फुटेज नहीं मिली है, जांच जारी है।’

आपको बता दें कि इस मुहल्ले में कई राउंड फायरिंग बदमाशों की तरफ से की गई है। सुबह यहां गोलियों के कई खोखे मिले हैं। हालांकि इस फायरिंग और हंगामे में किसी को चोट नहीं आई है। लेकिन हंगामे के दौरान यहां लोगों में इतनी दहशत हो गई कि वो अपने-अपने घरों में दुबक गए। कई घंटे तक लोग यहां खौफ में रहे।