दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर में एक होटल से चलाए जा रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े सरगना के साथ-साथ होटल मैनेजर, एक एजेंट, एक ड्राइवर, सात सेक्स वर्कर और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। वहीं, देह व्यापार में इस्तेमाल की जाने वाली कार भी जब्त कर ली गई है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को दी।
डीसीपी (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी. ने कहा कि वसंत कुंज उत्तर पुलिस स्टेशन को शुक्रवार को एक गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी की पुष्टि के लिए पुलिस टीम द्वारा एक नकली ग्राहक को होटल भेजा गया था। इस दौरान नकली ग्राहक ने होटल के अन्दर से ही पुलिस की एक टीम को सूचना दी, जिसके बाद होटल में छापा मारा गया था। पुलिस ने कहा कि, वेश्यावृत्ति के लिए इस्तेमाल होने वाले इस होटल को सील कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, होटल के अन्दर देह व्यापार को संचालित करने वाले सरगना और मैनेजर ने नकली ग्राहक को सात लड़कियां दिखाई और एक निश्चित कमीशन ले लिया। सौदा तय होने के बाद नकली ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने होटल पर छापेमारी कर दी। पुलिस ने इस धंधे में लिप्त सरगना, होटल मैनेजर और लड़कियों सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ के दौरान होटल के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि उसके होटल में ग्राहकों की कमी रहती थी और अधिकतर कमरे खाली ही रहते थे। इसके बाद ही उसने अधिक ग्राहकों के लालच में परिसर के अन्दर देह व्यापार का काम शुरू किया था। पुलिस ने आगे बताया कि, पूछताछ के दौरान होटल के मैनेजर ने यह स्वीकार किया है कि पकड़ा गया एजेंट उसकी और होटल में आने वाले ग्राहकों की मांग पर ही सेक्स वर्कर्स को होटल में लेकर आता था।
पुलिस ने बताया कि महिलाओं को ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार भी जब्त कर ली गई है। इस मामले में पुलिस थाना वसंत कुंज नॉर्थ में धारा 3/4/5/8 आईटीपी अधिनियम अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।