राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षित और पॉश कहे जाने वाले इलाके जंगपुरा के भोगल में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। दिल्ली के भोगल स्थित उमराव ज्वेलर्स शोरूम में देर रात सेंध लगाकर करीब 25 करोड़ रुपए कीमत के जेवर-गहने पर चोरों ने हाथ साफ किया है। इस सनसनीखेज वारदात के बारे में कहा जा रहा है कि लंबे समय से फुल प्रूफ प्लानिंग कर चोर ने ज्वेलरी शोरूम की छत और दीवार में छेद कर स्ट्रांग रूम तक पहुंच बनाई। क्योंकि मार्केट में काफी सटाकर बनाई गई दुकानों में कहीं-किसी सीसीटीवी में कोई फुटेज सामने नहीं आई है।
पुलिस को रविवार देर रात चोरी होने का शक, सीसीटीवी कैमरे खंगालकर सुराग की तलाश
सूचना पाकर मौका-ए-वारदात पर पहुंची निजामुद्दीन थाना पुलिस को शक है कि चोरों ने रविवार देर रात ज्वेलरी शोरूम में सेंध लगाई हो सकती है। ज्वेलरी शोरूम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के अलावा पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम का कहना है कि ज्वेलरी शोरूम में सोमवार को छुट्टी रहती है। मंगलवार सुबह शोरूम खोले जाने के बाद मामला सामने आया है।
ज्वेलरी शोरूम के मालिक संजीव जैन ने कहा- चोरों ने तसल्ली से करोड़ों के गहने उड़ाए
भोगल इलाके में उमराव सिंह ज्वेलरी शोरूम के मालिक संजीव जैन ने कहा कि करीब 20 से 25 करोड़ रुपए कीमत के गहने और जेवरात की चोरी को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार रात को दुकान बढ़ाकर जाते वक्त उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा था। सोमवार को छुट्टी के बाद मंगलवार सुबह जब उन्होंने शोरूम खोला तो हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने और उनके स्टाफ ने शोरूम में स्ट्रॉन्ग रूम के पास की दीवार में बड़ी सेंध लगी हुई देखी। जैन ने कहा कि चोर शोरूम की छत और दीवार में सेंध लगाकर चोर अंदर पहुंचे और तसल्ली से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
ज्वेलरी शोरूम के स्टाफ से भी पुलिस ने की पूछताछ, जल्द सुराग ढूंढने का दावा
उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन ज्वेलरी शोरूम के मालिक संजीव जैन ने कहा कि दुकान में घुसे चोर हीरे और सोने-चांदी के ज्यादातर कीमती सामान उठाकर ले गए हैं। शोरूम में रखी पूरी ज्वेलरी नदारद थी। फिलहाल उन्होंने पूरा हिसाब नहीं लगाया है, फिर भी अनुमान के मुताबिक चोरों ने 20 से 25 करोड़ कीमत के गहने और जेवरात पर हाथ साफ किए हैं। पुलिस ने संजीव जैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शोरूम के स्टाफ से भी पुलिस ने पूछताछ की है। निजामुद्दीन थाना के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।