दिल्ली पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले 37 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। संपत्ति विवाद को लेकर एक शख्स की हत्या के लिए उसे सुपारी दी गई थी लेकिन उसने गलती से एक निर्दोष पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के रहने वाले आरोपी जयबीर शौकीन पालम पुलिस थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित था और उसे बाद में घोषित अपराधी करार दिया गया था।

सुहागरात पर दूल्हे ने कर दी दुल्हन की हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर दे दी जान, कमरा देख घरवालों के उड़े होश, क्या है राज?

यह मामला हरियाणा के रेवाड़ी निवासी नरेन्द्र और उसके पड़ोसी अमित के बीच लंबे समय से चले आ रहे संपत्ति विवाद से जुड़ा था। अपराध शाखा के उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य गौतम ने बताया कि नरेन्द्र ने अमित की हत्या की साजिश रची और इसके लिए शौकीन को सुपारी दी। हत्या को अंजाम देने के लिए, शौकीन और उसके साथी एक सितंबर 2023 को पालम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन गलत पहचान के चलते उन्होंने रेवाड़ी निवासी एक निर्दोष राहगीर रितेश पर जानलेवा हमला कर दिया।

डीसीपी ने आगे बताया, “हमलावरों को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो वे मौके से फरार हो गए जबकि रितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जांच के दौरान, पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शौकीन फरार रहा।”

पुलिस को सूचना मिली थी कि शौकीन रविवार को पालम गांव में अपनी पत्नी से मिलने आ सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान, शौकीन ने सितंबर में किए गए अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के उल्लंघन, धोखाधड़ी और संपत्ति से जुड़े अपराधों सहित 13 मामलों में संलिप्त रहा है।

घर में अकेला था प्रेमी जोड़ा, बाहर से लौटे पिता ने बेटी को लगाई आवाज, देखकर हुआ आगबबूला, एक रस्सी से दोनों को बांधा और…