दिल्ली से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार को ‘मजनू का टीला’ के पास झुग्गियों के बाहर सो रही एक महिला और उसकी चार साल की बेटी की तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। आस-पास के लोगों में रोष है।
मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह 5:33 बजे पीसीआर पर किसी ने हादसे की सूचना दी। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह मजनू का टीला के पास से बोल रहा है। यहां पहाड़ी, सिविल लाइन्स के पास एक टेम्पो ने एक महिला सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी है।
मां के बाद बच्ची ने भी तोड़ा दम
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने देखा एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हालत में पड़ा था। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां ज्योति (32) को मृत घोषित कर दिया गया। उसकी बेटी को भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी ड्राइवर हुए गिरफ्तार
मामले में पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि 30 साल के सुभाष सहित 6 और 17 साल की उम्र के दो बच्चों को मामूली चोटें आईं थीं। फिलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पुलिस ने बताया कि करावल नगर निवासी आरोपी ड्राइवर दिनेश राय को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने फिलहाल उसे हिरासत में लिया है।
वहीं डीसीपी ने कहा, आईपीसी की धारा 279 (तेज ड्राइविंग), 337 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना), 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है।