दिल्ली से शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है, जिसमें 30 साल के एक आरोपी ने शराब के नशे में 61 साल की बुजुर्ग महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, पीड़िता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। आरोपी ने बलात्कार से पहले पीड़िता के साथ मारपीट भी की थी। खबर के अनुसार, बलात्कार का आरोपी सुधीर कुमार (30 वर्ष) करीब 5 साल पहले अपने बड़े भाई के साथ दिल्ली आया था। वह दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में स्थित एक ढाबे पर काम करता था। इसी बीच सुधीर को शराब पीने की लत लग गई और वह काम के दौरान भी शराब के नशे में रहता था। इस पर ढाबे के मालिक ने बीते साल सुधीर को काम से निकाल दिया था।
बीते रविवार की रात सुधीर अपने कमरे में बैठा शराब पी रहा था। 2 बोतल शराब पीने के बाद सुधीर सेक्स वर्कर की तलाश में बाहर निकला। लेकिन जब उसे कोई सेक्स वर्कर नहीं मिली। इसी बीच लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित एक पार्क में आरोपी को एक बुजुर्ग महिला दिखायी दी। महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह पार्क में अकेली बैठी हुई थी। इस पर सुधीर ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की। बाद में महिला के साथ बलात्कार कर आरोपी मौके से भाग गया। अगले दिन सुबह पार्क में पहुंचे लोगों ने अर्द्धनग्न हालत में पड़ी हुई महिला को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी।
बीते गुरुवार को पुलिस ने आरोपी सुधीर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस आरोपी के बड़े भाई तक पहुंची। सुधीर के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि सुधीर शराब का आदी है और शराब के नशे में कई बार ऐसे ही किसी भी पार्क या मेट्रो स्टेशन पर ही सो जाता था। जांच में पता चला है कि आरोपी उत्तर प्रदेश के इटावा का निवासी है। आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं करता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को 2 दिन की रिमांड पर ले लिया है।

