राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा के जगतपुरी क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं कर पाने से छज्जे से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार (25 जुलाई) को यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय सुरेश कुमार अपनी बच्ची को लेकर इमारत के छज्जे पर गया। अपनी बेटी को अपने हाथों में लिया हुआ था और वह वहां से कूद गया। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी भी पीछे पीछे गई और जब उसने यह देखा तो वह भी छज्जे से कूद गई। बताया जा रहा है कि वह बिल नहीं चुकाने की वजह से परेशान होकर उसने अपनी जान दी है। बता दें कि पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
बैंकों का कर्ज न चुकाने से परेशान होकर दी जानः पुलिस ने बताया कि इस घटना में जगतपुरी निवासी सुरेश कुमार की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी मनजीत कौर (31) और चार वर्षीय बेटी घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना सोमवार (22 जुलाई) को करीब तीन बजे रात की है। कौर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसके पति के पास विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड थे। उसने यह भी बताया कि उस पर आठ लाख रूपए का बकाया भी था। पुलिस को उसकी पत्नी ने बताया कि बैंकों द्वारा बकाया चुकाने के लिए हर दिन आने वाले फोन और मैसेज से वह परेशान रहता था।
बताया जा रहा है कि इसी तनाव के चलते उसने अपनी जान दे दी है। वहीं इस हादसे के बाद सड़क पर तीनों को पड़े देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां कुमार को मृत घोषित कर दिया गया जबकि उसकी बेटी के दोनों पैरों की हड्डी टूट गई है।
National Hindi News 26 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Bihar News Today 26 July 2019: पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें
बिजली के तार से टकराने से पत्नी की जान बच गईः बता दें कि कौर ने जब छज्जे से छलांग लगाई तो वह बिजली के एक तार से टकराई जिससे वह अधिक जोर से जमीन पर नहीं गिरी। उसे केवल मामूली चोटें ही आई हैं। इस समय उसकी तथा उसकी बेटी की हालत स्थिर है। पुलिस ने कुमार के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि कुमार गुड़गांव में किसी निजी कंपनी में काम करता था। वहीं इस घटना को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

