दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी एक युवती से प्यार करता था, और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और करा दी। इस बात से नाराज आरोपी ने युवती के भाई का अपहरण कर हत्या कर दी।

 पुलिस में मामला दर्ज कराया:  पुलिस के अनुसार, 25 अक्टूबर की रात को ख्याला इलाके में रहने वाले एक परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा दोपहर को स्कूल से लौटने के बाद अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए निकला था लेकिन रात करीब दस बजे तक वह जब घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों, दोस्तों और बच्चे के स्कूल के साथियों से पूछताछ की जब कोई उसके बारें सूचना नहीं मिली तो परिजन शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे। परिजनों ने बच्चे के अपहरण होने का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।

Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

जांच के दौरान बच्चे की लाश बरामद हुई:  पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक बच्चे की शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया। शव की पहचान लापता नाबालिग के रुप की गयी । पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक अलग टीम को लगाया। पुलिस के इस टीम ने घर और खेल मैदान के पास लगें सीसीटीवी कैमरो के फूटेज देखना शुरू किया। सीसीटीवी फूटेज में बच्चा एक युवक के साथ दिखाई दे रहा है लेकिन उस युवक की पहचान फूटेज से नहीं हो सकी । पुलिस ने खेल मैदान में खेल रहे बच्चों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान कर ली। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी। 26 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी को ख्याला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

मृतक की बहन से शादी न होने का लिया बदला:  पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मृतक की बहन से प्यार करता था, उनकी काफी लंबे समय से दोस्ती थी। आरोपी उससे शादी करना चाहता था लेकिन परिजनों ने उसकी शादी किसी और से करा दी। इसके बाद आरोपी परेशान रहने लगा और बदला लेने के लिए आरोपी ने 25 अक्टूबर को युवती के भाई का अपहरण किया और तेज धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।

https://youtu.be/pvO5clEHaA4

शादी के बाद युवती को परेशान कर रहा था: पुलिस ने अपने जांच में पाया की आरोपी मृतक की बहन को शादी के बाद भी परेशान कर रहा था। मना करने बाद भी उसे बार- बार कॉल करता था। इस बात को युवती ने अपने परिजनों को बताया था।