देश की राजधानी दिल्ली स्थित एलएनजेपी अस्पताल के सामने केमिस्ट शॉप में हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पिस्टल व तलवार से लैस बदमाशों ने धमकी दी कि पहले वे गोली मारेंगे और उसके बाद तलवार से काट देंगे। आरोपी गल्ले में रखे 1.35 लाख रुपए लूटने के बाद सड़क पर खड़ी कार में बैठकर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि उसके हाथ कई सुराग लगे हैं।

सुबह 5 बजे अंजाम दी वारदात: दरियागंज के कूचा लालमन में रहने वाले प्रकाश कुमार (49) 18 साल से लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल के सामने स्थित सुपर सेल नेटवर्क नाम के केमिस्ट शॉप में जॉब करते हैं। यह दुकान पंजाबी बाग निवासी अमृत भूषण चावला की है। प्रकाश के मुताबिक, सोमवार तड़के करीब 5:20 बजे वह काउंटर पर बैठे थे। वहीं, उनका साथी कर्मचारी राशिद दुकान के पिछले हिस्से में सो रहा था। उस दौरान 3 लड़के दुकान में घुस आए। 2 बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी, जबकि एक बदमाश तलवार लिए था।

Hindi News Today, 27 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जान से मारने की धमकी देकर लूटा कैश: पीड़ित प्रकाश कुमार ने बताया, ‘‘एक बदमाश मुझे गनपॉइंट पर दुकान के पिछले हिस्से में ले गया। इसके बाद बाकी दोनों बदमाश भी वहां आ गए। उन्होंने राशिद के गले पर तलवार रख दी। वहीं, तीसरे बदमाश ने काउंटर में करीब 1.35 लाख रुपए निकाल लिए। यह रकम शनिवार और रविवार की सेल की थी। इसके बाद बदमाश मेरा फोन लेकर फरार हो गए।’’ मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 394 और 397 के तहत केस दर्ज कर लिया।

बदमाशों की पहचान नहीं कर पाए कर्मचारी: जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त अंधेरा था। वहीं, एक कर्मचारी सो रहा था, जबकि दूसरा नींद में था। ऐसे में वे तीनों बदमाशों के बारे में सटीक जानकारी नहीं दे पाए। वहीं, कार के नंबर और रंग की पहचान भी नहीं बता पाए।