दिल्ली के कंझावला इलाके में जेल भेजवाने से नाराज एक युवक ने बदला लेने के अजीबों गरीब तरीके निकाले। बता दें कि आकाश उर्फ एंडी (19) ने उसके खिलाफ शिकायत करने वाले लोगों के गाड़ियों को ही फूंक दिया। पुलिस के अनुसार, आकाश पर छेड़खानी का आरोप लगा था जिसके कारण उसे जेल जाना पड़ा था। इस बात से नाराज आकाश जब जेल से छुटा तो उसके खिलाफ शिकायत करने वालों के गाड़ियों को निशाना बनाया और एक एक करके कई गाड़ियां फूंक दी। हालांकि इस मामले में उसकी गिरफ्तारी हो गई है। गौरतलब है कि उसके पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं।
क्या है पूरा मामलाः दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आकाश शराब का आदि था। बताया जा रहा है कि उस पर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप था। इस मामले में उसे 20 दिन की सजा हुई थी। इस बात से आकाश को काफी नाराजगी थी और जेल से निकलने के बाद उसने बदला लेने की ठानी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसने बदले की भावना से शिकायतकर्ताओं के पांच कारे और छह टू-व्हीलर फूंके। बता दें कि इसमें पुलिस की भी गाड़िया शामिल थी।
National Hindi News, 28 September 2019 LIVE Updates, Breaking News: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
मामले में आरोपी का साथी गिरफ्तारः बता दें मामले में पुलिस ने आरोपी के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी पहचान 30 वर्षीय कुलदीप उर्फ मोनू उर्फ छत्रि के रुप में की है। उस पर भी आरोप है कि वह आकाश के साथ मिलकर गाड़ियों को आग लगाया था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
आरोपियों के पास से मिले हथियारः पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। उनके पास से देसी पिस्तल, कारतूस और चाकू बरामद हुए हैं। बता दें कि इस घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

