डीटीसी की क्लस्टर बस में बुधवार (7 नवंबर) दोपहर जामिया मिलिया इस्लामिया में बीएड के छात्र को सर्जिकल ब्लेड से गोदने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में छात्र को बचाने की कोशिश करने वाला उसका दोस्त भी घायल हो गया। पीड़ितों का आरोप है कि घटना के दौरान ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। वहीं, कंडक्टर मदद करने के लिए आगे नहीं आया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित मोहम्मद असद शाह और उसका दोस्त कृष्ण चंद ने लुटने से बचने की कोशिश की थी, जिसके बाद आरोपी ने असद पर ब्लेड से हमला कर दिया और भाग गया। असद के पेट पर हाथ पर गहरे घाव हो गए हैं। एम्स ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज हो रहा है। पीड़ित के भाई अंसार अहमद ने बताया कि मोहम्मद असद शाह ने कुछ समय पहले जेब काटकर फोन चुराने वाले एक आरोपी को पहचान लिया था। असद ने लूट से बचने की कोशिश की तो उस पर हमला कर दिया गया।

Hindi News Today, 08 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

छात्र के दोस्त ने दर्ज कराई शिकायत: असद का दोस्त कृष्ण चंद भी इस हमले में घायल हो गया। उसकी कलाई पर ब्लेड लगा था। उसने अपनी शिकायत में बताया, ‘‘मैंने नोटिस किया था कि एक शख्स असद की पैंट की जेब छूने की कोशिश कर रहा था। मैंने उसे हटाने की कोशिश की तो दूसरे शख्स ने सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया। उसने असद और मुझ पर 2 बार वार किया। जब लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो दोनों आरोपी फरार हो गए।’’

यूनिवर्सिटी कैंपस के पास हुई घटना: पुलिस के मुताबिक, यह घटना यूनिवर्सिटी कैंपस के पास हुई। इसके बाद कृष्ण अपने दोस्त असद को अस्पताल ले गया। अंसार अहमद ने आरोप लगाया, ‘‘इस घटना के बाद भी बस नहीं रोकी गई। कंडक्टर ने हमारी मदद नहीं की। मेरे भाई असद व उसका दोस्त कृष्ण खुद बस से बाहर निकले और अपने दोस्त की कार से उसे अस्पताल ले गया।’’

कुछ महीने पहले लुट गया था फोन: अंसार अहमद का दावा है कि घटना से कुछ मिनट पहले असद को एहसास हुआ कि उसके पास खड़े दोनों शख्स जेबकतरे हैं। कुछ समय पहले भी उसका एक फोन लुट गया था। वह घटना भी कैंपस के पास हुई थी। उसने दोनों आरोपियों को देखा और उनमें से एक को पहचान लिया। उसी वक्त एक आरोपी उसकी पैंट छूने की कोशिश कर रहा था। ऐसे में असद आरोपियों को पकड़ने की कोशिश करने लगा।

पुलिस ने दर्ज किया केस: डीसीपी (साउथ ईस्ट) चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 व 34 के तहत न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, पीड़ित के दोस्त का बयान भी दर्ज हो चुका है।