राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शनिवार रात अपनी शादी के इंविटेशन कार्ड बांटने जा रहे एक युवक की कार में आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना गाजीपुर के बाबा बैंक्वेट हॉल के पास हुई।
पीड़ित की 14 फरवरी को शादी होनी थी
पुलिस के अनुसार, पीड़ित कार के अंदर ही जलकर मर गया। घटनास्थल के विजुअल में दिख रहा है कि वैगन आर पूरी तरह जल गई है। खासकर ड्राइवर की सीट की तरफ। अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के नवादा निवासी पीड़ित की 14 फरवरी को शादी होनी थी।
यह भी पढ़ें – घर में घुस आए चोर तो विदेशी शख्स ने पुलिस को लगाया फोन, मदद की बजाय ऑपरेटर ने ये कहकर कट कर दी कॉल
पीड़ित के बड़े भाई सुमित ने बताया, “वो दोपहर में अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए निकला था। जब वो देर शाम तक नहीं लौटा, तो हमने उसे फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था। करीब 11-11:30 बजे पुलिस ने हमें फोन करके बताया कि हादसा हुआ है और अनिल अस्पताल में है।”
पीड़ित के बहनोई ने कही ये बात
पीड़ित के बहनोई योगेश के अनुसार, वो और अनिल साथ में काम करते थे। उन्होंने कहा, “अनिल की 14 फरवरी को मेरी बहन से शादी होने वाली थी। हमें कल रात उसकी मौत के बारे में पता चला। हमें अभी भी नहीं पता कि कार में आग कैसे लगी।”
यह भी पढ़ें – ‘साथ चल वरना उठवा लूंगा…’, ऑनलाइन दोस्ती कर महिला जज के पीछे पड़ा शख्स, शादी का बना रहा दबाव, FIR दर्ज
आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पिछले महीने एक अन्य घटना में, दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक शख्स ने कथित तौर पर पार्किंग विवाद के कारण अपने पड़ोसी की कार में आग लगा दी थी।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मुख्य आरोपी राहुल भसीन का रंजीत चौहान के साथ पार्किंग को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। ऐसे ही एक विवाद के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रंजीत की कार में आग लगाने का फैसला किया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
